- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- बिजली कंपनियों के अधिकारियों की...
जबलपुर: बिजली कंपनियों के अधिकारियों की बैठक, योजना के बारे में हुई चर्चा
- छग की तर्ज पर प्रदेश की बिजली कंपनियाँ भी अब लागू करेंगी कैशलेस स्वास्थ्य बीमा
- कंपनी के कैशलेस स्वास्थ्य योजना के मॉडल को मध्यप्रदेश तथा पंजाब में भी अपनाया जा सकता है।
- मध्य प्रदेश विद्युत कंपनी से 15 अधिकारी और पंजाब से दो अधिकारी कार्यक्रम में शामिल हुए।
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी में कैशलेस स्वास्थ्य योजना का अध्ययन करने रायपुर पहुँची मध्यप्रदेश व पंजाब के अधिकारियों की टीम ने इस योजना की भरपूर सराहना की, तथा इसे यहाँ की विद्युत कंपनियों में लागू करने की मंशा जताई है।
याेजना को लागू करने को लेकर गत दिवस रायपुर में अधिकारियों की बैठक भी हो चुकी है। बैठक में योजना को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। तीनों राज्यों की बिजली कंपनियों व छत्तीसगढ़ की क्रियान्वयन एजेंसी के बीच एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए हैं।
जिसके अनुसार छत्तीसगढ़ पॉवर कंपनी के कैशलेस स्वास्थ्य योजना के मॉडल को मध्यप्रदेश तथा पंजाब में भी अपनाया जा सकता है।
उल्लेखनीय है कि कैशलेस स्वास्थ्य योजना के विभिन्न पहलुओं का अध्ययन करने के लिए मध्य प्रदेश पाॅवर जनरेटिंग कंपनी के प्रबंध निदेशक मंजीत सिंह सहित मध्य प्रदेश की विद्युत कंपनियों के प्रतिनिधि तथा पंजाब स्टेट पाॅवर काॅर्पोरेशन लिमिटेड के अधिकारी गत दिवस छग के रायपुर स्थित मुख्यालय पहुँचे थे।
इस दौरान छग स्टेट पाॅवर कंपनीज के प्रबंध निदेशक जनरेशन एसके कटियार एवं छग स्टेट पाॅवर ट्रांसमिशन कंपनी के प्रबंध निदेशक आरके शुक्ला उपस्थित रहे। छत्तीसगढ़ की ट्रांसमिशन कंपनी मानव संसाधन विभाग के महाप्रबंधक अशोक वर्मा और अति. महाप्रबंधक विनोद अग्रवाल द्वारा परियोजना संबंधित जानकारियाँ प्रदान की गईं।
मध्य प्रदेश विद्युत कंपनी से 15 अधिकारी और पंजाब से दो अधिकारी कार्यक्रम में शामिल हुए। बैठक में मध्यप्रदेश से मध्य क्षेत्र, पूर्व क्षेत्र तथा पश्चिम क्षेत्र पॉवर वितरण कंपनी तथा मध्यप्रदेश पॉवर मैनेजमेंट कंपनी के प्रतिनिधि भी शामिल हुए।
आईएसए मॉडल के तहत यह पहली योजना
आईएसए मॉडल के तहत छग स्टेट पाॅवर कंपनी में लागू होने वाली यह पहली स्वास्थ्य योजना है। यह योजना अक्टूबर 2023 से लागू है और सात महीनों में इस योजना से लाभान्वित नियमित कर्मचारी, कर्मचारियों के स्वजन और पेंशनरों की संख्या बढ़ती जा रही है।
यह योजना किफायती, सरल और भरोसेमंद साबित हो रही है। इसलिए देश की सभी पाॅवर कंपनियों द्वारा इस योजना को लागू करने विचार किया जा रहा है।
Created On :   17 May 2024 3:31 PM IST