मिलने रहे कदम से कदम...माँ की आराधना में डूबने तैयार प्रतिभागी

दैनिक भास्कर गरबा वर्कशॉप 2023: पारंपरिक गरबा में होने लगे माहिर, पार्टिसिपेंट्स ग्रीन कलर की ड्रेस पहनकर पहुँचे वर्कशॉप

डिजिटल डेस्क जबलपुर। काका बाबा ना पोरिया रे...गाने के साथ चेहरे में खुशी दिखी, सभी कदम से कदम मिलाते हुए गरबा करने लगे। डांडिया खनकाते हुए सभी स्टेप्स को शानदार अंदाज में करते हुए फाइनल गरबे की प्रैक्टिस कर रहे हैं। यह नजारा है दैनिक भास्कर गरबा वर्कशॉप 2023 का, जहाँ सभी प्रतिभागी खुशी के साथ गरबा करते दिख रहे हैं। हर किसी को यह पारंपरिक गरबा बेहद पसंद आ रहा है। सिंगल, कपल रास में अपने ही अंदाज में गरबा करते हुए माँ आदिशक्ति की आराधना के लिए तैयार हो रहे हैं।

हुई शुरुआत..

प्रतिभागियों की पसंद काका बाबा...डांस की प्रैक्टिस शुरू हो चुकी है। इसी के साथ कपल और सिंगल रास में भी प्रतिभागी कदम थिरका रहे हैं। इसी के साथ डांडिया लेकर गुजरात के गानों में गोल घेरे में गरबा करते प्रतिभागियों का उत्साह देखने लायक है। सभी नेवी ब्लू कलर ड्रेस में वर्कशॉप पहुँचे।

अब माहिर होने लगे

जैसे-जैसे फाइनल गरबा के दिन करीब आते जा रहे हैं। वैसे-वैसे प्रतिभागी सभी स्टेप में पारंगत होने लगे हैं। आज शुक्रवार को सभी बैचेस के पार्टिसिपेंट्स ग्रीन कलर की ड्रेस पहनकर गरबा वर्कशॉप में पहुँचेंगे।

Created On :   12 Oct 2023 10:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story