चोर गिरोह के सदस्य थे मैकेनिक और कबाड़ी

24 दोपहिया वाहनों के साथ 10 आरोपी पकड़ाए

निज संवाददाता, जबलपुर। शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में दोपहिया वाहनों की चोरी करने वाले शातिर चोर गिरोह में मैकेनिक व कबाड़ी शामिल थे। वाहन चोरी के बाद मैकेनिक वाहनों के पुर्जे खोलते थे उसके बाद सामान को कबाड़ी के पास बेच दिया जाता था। पुलिस ने इस गैंग के दस सदस्यों को पकड़कर उनके कब्जे से शहर के एक दर्जन थाना क्षेत्रों से चोरी किए गये 15 लाख कीमत के 24 दोपहिया वाहन जब्त किए हैं। उक्त जानकारी एक पत्रवार्ता में एसपी टीके विद्यार्थी ने दी। इस संबंध में बताया गया कि बढ़ती वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया था। पतासाजी के दौरान गोरखपुर टीआई प्रवीण कुमरे, हवलदार अनूप, आरक्षक रोहित द्विवेदी की टीम ने हाऊबाग स्टेशन के पास रहने वाले रोहित वर्मा को पकड़ा जो कि मूलत: छिंदवाड़ा का रहने वाला है। वहीं उसके साथी महाराजपुर निवासी प्रकाश वंशकार, आदेश तिवारी उर्फ गोलू और सोमनाथ दुबे को पकड़ा गया। चारों के पास से 1-1 चोरी की बाइक बरामद की गई। पूछताछ में आरोपियों ने शहर के 1 दर्जन थाना क्षेत्र से करीब 24 दोपहिया वाहन चोरी करना कबूल किया।

सोमनाथ शातिर वाहन चोर

पुलिस के अनुसार पूछताछ में पता चला कि सोमनाथ शातिर वाहन चोर है। वह अपने साथियों के साथ मिलकर सार्वजनिक व भीड़भाड़ वाले स्थानों पर रैकी कर मास्टर चाबी लगाकर वाहन चोरी की वारदात को अंजाम देता था।

मैकेनिक व कबाडिय़ों को दबोचा

आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने गुरंदी बाजार से कबाड़ी गुलफाम पिता अजीज मकरानी, मोटे उर्फ महबूब पिता शेख रज्जब, मो. अमीनुद्दीन उर्फ मोनू अंसारी पिता ताहिर अंसारी व मोटर मैकेनिक गोहलपुर निवासी मो. इरफान पिता शरीफ अंसारी माढ़ोताल निवासी, विजय बाल्मीक पिता राम विशाल, अर्जुन पिता बाबा सोनकर निवासी गुरंदी बाजार को गिरफ्तार कर चोरी के वाहनों की बरामदगी की है।

Created On :   17 Sept 2023 11:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story