- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- मैक्स बूपा इंश्योरेंस नहीं दे रही...
मैक्स बूपा इंश्योरेंस नहीं दे रही इलाज में खर्च हुई राशि
डिजिटल डेस्क,जबलपुर।
फायनेंस कराने पर भी स्वास्थ्य बीमा व लाइफ इंश्योरेंस आम आदमियों से जबरन कराया जा रहा है और जब उन्हें जरूरत होती है तो बीमा कंपनी मदद करने से पीछे हट रही है। ऐसी ही शिकायत मध्यप्रदेश बैढ़न निवासी पंचवटी ने की है। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि फायनेंस कराने पर मैक्स बूपा हेल्थ इंश्योरेंस से एक लाख का बीमा कराया गया था और लोन राशि से ही पूरा प्रीमियम काट लिया गया था। उनका अचानक स्वास्थ्य खराब हो गया था। पहले तो वे घर पर ही अपना इलाज कराते रहे और अधिक स्थिति खराब हो गई तो निजी अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था। भर्ती होते वक्त दिसम्बर 2022 में बीमा कंपनी को सूचना दी गई थी। सूचना के दौरान बीमा अधिकारियों ने कहा था कि बिल जमा करने पर हमारी कंपनी इलाज में खर्च राशि का भुगतान कर देगी । पीड़ित ने अपना इलाज कराया और उसके बाद बीमा कंपनी को ऑनलाइन व ऑफलाइन एजेंट के माध्यम से सारे दस्तावेज जमा करवाए थे। बीमा अधिकारियों ने जल्द क्लेम देने का वादा किया था, पर महीनों बीत जाने के बाद भी बीमित को इलाज का भुगतान बीमा कंपनी के द्वारा नहीं दिया गया। पीड़ित अब मामले की शिकायत स्थानीय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में करने की तैयारी कर रहा है।
इन नंबरों पर बीमा से संबंधित समस्या बताएँ
स्वास्थ्य बीमा से संबंधित किसी भी तरह की समस्या आपके साथ भी है तो आप दैनिक भास्कर मोबाइल नंबर - 9425324184, 9425357204 पर बात करके प्रमाण सहित अपनी बात दोपहर 2 बजे से शाम 7 बजे तक रख सकते हैं। संकट की इस घड़ी में भास्कर द्वारा आपकी आवाज को खबर के माध्यम से उचित मंच तक पहुँचाने का प्रयास किया जाएगा।
Created On :   17 Aug 2023 3:56 PM IST