- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- महानगरी और राजकोट को मदन महल स्टेशन...
जबलपुर: महानगरी और राजकोट को मदन महल स्टेशन पर मिले स्टाॅपेज
- रेल उपयोगकर्ता समिति की बैठक में समिति सदस्यों ने रखे सुझाव अधिकारियों ने भी आवश्यक कार्य कराने का दिया आश्वासन
- यशवंतपुर ट्रेन मैसूर तक चलाई जाए
- मदन महल स्टेशन में स्टाॅपेज देने तथा जबलपुर-यशवंतपुर ट्रेन काे मैसूर तक चलाने का सुझाव दिया।
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। रेल मंडल की रेल उपयोगकर्ता परामर्श समिति (डीआरयूसीसी) की बैठक शुक्रवार को डीआरएम कार्यालय में आयोजित की गई। इस बैठक में मंडल के 14 सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्र के स्टेशनों व रेल यात्रियों की सुविधा देने सुझाव रखे।
इस दौरान सदस्यों ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत स्टेशनों पर किए जा रहे पुनर्विकास के कार्यों व पार्किंग सिस्टम में सुधार लाने पर रेल प्रशासन की सराहना भी की। इस दौरान कुछ सदस्यों ने महानगरी एक्सप्रेस, राजकोट एक्सप्रेस का मदन महल स्टेशन में स्टाॅपेज देने तथा जबलपुर-यशवंतपुर ट्रेन काे मैसूर तक चलाने का सुझाव दिया।
इस दौरान डीआरएम विवेक शील ने सदस्यों से प्राप्त होने वाले सुझावों को मंडल में यात्री सुविधाओं के लिए उपयोगी बताते हुए इन पर शीघ्र विचार करने का आश्वासन दिया। बैठक में सीनियर डीसीएम डाॅ. मधुर वर्मा ने पॉवर प्वाॅइंट के द्वारा मंडल में यात्री सुविधाओं की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की।
ये रहे उपस्थित
बैठक में एडीआरएम आनंद कुमार, सुबोध विश्वकर्मा, मनीष कुमार पटेल, रामबदन मिश्रा, मनोज कुमार महावर, मृत्युंजय कुमार, अखिलेश कुमार नायक, गुन्नार सिंह, ग्रेसियस नाजरत, बीपी कुशवाहा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
ये रहे समिति सदस्यों के सुझाव
बैठक में समिति सदस्य अरुण सिंह पवार ने इटारसी की ओर जाने वाली राजकोट एक्सप्रेस 11464 एवं महानगरी एक्सप्रेस 22178 का मदन महल स्टेशन पर स्टाॅपेज दिए जाने का सुझाव दिया। वहीं कमल नयन काबरा ने पिपरिया के रिटायरिंग रूम में एसी लगाने, आसनसोल-सीएसएमटी, पटना-वास्कोडिगामा एक्सप्रेस का पिपरिया स्टेशन पर स्टॉपेज एवं जबलपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस को मैसूर तक बढ़ाने का सुझाव दिया।
इसके अलावा सुदर्शन वैध ने गाड़ी नंबर 02131/32 जबलपुर-पुणे एक्सप्रेस सप्ताह में तीन दिन चलाने, श्रीमती मनोरमा रतले ने दमोह में आरपीएफ एवं जीआरपी स्टाफ बढ़ाने, प्लेटफार्म में जमा होने वाली भीड़ को रोकने, इंद्र कुमार सोनी ने स्टेशन के खान-पान स्टाॅलों की जाँच करने, मारुफ अहमद हनफी ने मुड़वारा रेलवे स्टेशन के आगे अंडरब्रिज तथा पंप हाउस के बीच आवागमन हेतु रोड बनाने, सुधीर शुक्ला ने रीवा स्टेशन पर दिव्यांग जन एवं यात्रियों की सुविधा में वृद्धि करने, शंकर साहनी ने रीवा से मुंबई ट्रेन नं. 02197 को प्रतिदिन चलाने, आशीष गुप्ता ने कटनी जंक्शन के प्लेटफाॅर्म नंबर 5 में सभी श्रेणियों के लिए यात्री प्रतीक्षालय बनवाने, राघवेन्द्र सिंह पटेल ने कोरोना काल से बंद इटारसी-सतना शटल ट्रेन को पुनः प्रारंभ करने, मदन महल स्टेशन पर व्यवस्थित ऑटो स्टैंड का सुचारु संचालन किये जाने का सुझाव दिया।
Created On :   22 Jun 2024 7:21 PM IST