जबलपुर: केन्द्रीय बजट से महाकौशल क्षेत्र को हैं बहुत उम्मीदें

केन्द्रीय बजट से महाकौशल क्षेत्र को हैं बहुत उम्मीदें
  • एम्स के साथ जबलपुर को मिले टेक्सटाइल पार्क
  • उद्योग एवं व्यापार क्षेत्र में सरकार से और अधिक सकारात्मक बदलाव की उम्मीद
  • रोजगार बढ़ाने के लिए सरकार को शहरी एम्प्लॉयमेंट गारंटी योजना की शुरुआत

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। एक फरवरी को पेश होने वाले केन्द्रीय बजट से महाकौशल क्षेत्र एवं जबलपुर शहर के लोगों को बहुत उम्मीदें हैं। इस बार केन्द्र सरकार का यह आखिरी बजट है, इसलिए लोगों की अपेक्षाएँ भी बढ़ गई हैं।

केन्द्रीय बजट से क्षेत्र को कई सौगातें मिल सकती हैं। खासकर आम बजट से जबलपुर में चिकित्सीय सुविधाओं को बढ़ावा देने एम्स की स्थापना हो सकती है। पहले इसको लेकर माँग उठ चुकी है।

इसके साथ ही जबलपुर में औद्योगिक विकास के लिए यहाँ पर टेक्सटाइल पार्क, डिफेंस कॉरिडोर, इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर के साथ डाटा स्टोरेज सेंटर की स्थापना के लिए बजट में व्यवस्थाएँ की जा सकती हैं।

शुरू हो शहरी रोजगार गारंटी स्कीम

जबलपुर चेम्बर के चेयरमैन प्रेम दुबे ने बताया कि केन्द्रीय बजट में इस बार उद्योग एवं व्यापार क्षेत्र में सरकार से और अधिक सकारात्मक बदलाव की उम्मीद है। देश में छोटे व्यापारियों के लिये विशेष योजना की आवश्यकता है।

रोजगार बढ़ाने के लिए सरकार को शहरी एम्प्लॉयमेंट गारंटी योजना की शुरुआत करनी चाहिए। बजट में इनकम टैक्स सेक्शन 80C की लिमिट को बढ़ाया जाए।

जीएसटी को व्यावहारिक और सुगम बनाया जाए

महाकौशल चेम्बर अध्यक्ष रवि गुप्ता, राजेश चंडोक, हेमराज अग्रवाल, शंकर नाग्देव, अखिल मिश्र ने बजट में उद्योग एवं व्यापार के स्थायित्व एवं उत्थान के लिए अपने सुझाव भेज कर माँग की है कि वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) के प्रावधानों में उत्पन्न जटिलताओं से व्यापारी मुख्यत: छोटे एवं मध्यम वर्गीय व्यापार एवं उद्योग संचालन करने वाले लोग परेशान हो रहे हैं, इसलिए एक समिति का गठन कर जीएसटी को व्यावहारिक एवं व्यापार के लिए सुगम बनाने पर प्रस्ताव लाया जाए।

शहर को मिले फ्लाईओवर

यातायात की समस्या के समाधान के लिए केन्द्रीय बजट में शहर के लोगों को अम्बेडकर चौक से रद््दी चौकी के बीच बड़े फ्लाईओवर मिलने की उम्मीद लगाई जा रही है, ताकि शहर महानगर का स्वरूप ले सके। इसके साथ ही जबलपुर में एक अंतर्राष्ट्रीय स्तर के स्टेडियम और तेंदुआ सफारी की माँग की जा रही है।

Created On :   31 Jan 2024 10:22 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story