- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- मप्र मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी सत्र...
जबलपुर: मप्र मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी सत्र 2024-25 के लिए शुरू करेगी एफीलिएशन प्रोसेस
- एडमिशन से पहले आएगी संबद्धता प्राप्त कॉलेजों की सूची, नए सत्र से होगा बदलाव
- एडमिशन के पहले स्टूडेंट्स को पता होगा कॉलेज के पास संबद्धता है या नहीं
डिजिटल डेस्क,जबलपुर।
अगले वर्ष जब सत्र 2024-25 में दाखिले की प्रक्रिया शुरू होगी, तब स्टूडेंट्स को यह पहले से पता होगा कि कॉलेज के पास संबद्धता है या नहीं, ऐसा होने पर स्टूडेंट्स सही विकल्प का चुनाव कर पाएँगे। मप्र मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी ने छात्र-छात्राओं की सुविधा काे देखते हुए यह निर्णय लिया है, जिसके बाद विवि सत्र 2024-25 के लिए कॉलेजों को संबद्धता प्रदान करने की प्रक्रिया शीघ्र ही शुरू करने जा रहा है। विवि की कार्यपरिषद् की बैठक में इस निर्णय पर मुहर लग चुकी है और अगले मार्च माह तक संबद्धता हासिल करने वाले कॉलेजों की सूची जारी करने की तैयारी है, ताकि 12वीं के बाद जब विवि के स्नातक समेत अन्य पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए विद्यार्थी कॉलेज का चुनाव करें, तब संबद्धता प्राप्त कॉलेजों की सूची उनके सामने हो। दरअसल दाखिला लेने के बाद अगर कॉलेज को संबद्धता न मिले, तो स्टूडेंट्स का भविष्य दाँव पर लग जाता है। ऐसे कई प्रकरण सामने आए हैं जब एडमिशन होने के बाद मापदंड पूरा न करने पर कॉलेज को संबद्धता नहीं मिली। कहा जा रहा है कि पहले से संबद्धता प्रदान करने के बाद विवि का एकेडमिक कैलेंडर भी पटरी पर आ जाएगा।
समय पर एडमिशन और परीक्षाएँ
विवि के कुलसचिव डॉ. पुष्पराज सिंह बघेल ने बताया कि सत्र 2024-25 के लिए अभी से संबद्धता देने की प्रक्रिया पर निर्णय हो गया है। ऐसा होने से समय पर एडमिशन, समय पर एनरोलमेंट और समय पर परीक्षाएँ होंगी। विद्या परिषद् की बैठक और एकेडमिक काउंसिल में चर्चा के बाद विषय को कार्यपरिषद् की बैठक में रखा गया था, जिसे सभी की सहमति से पारित किया गया है। इसमें मेडिकल के साथ आयुष, नर्सिंग, डेंटल और पैरामेडिकल समेत सभी संकायों के कॉलेज शामिल हैं।
हर साल 40 हजार प्रवेश, कर रहे साॅफ्टवेयर में बदलाव
अधिकारियों के अनुसार विवि से संबद्धता लेने वाले कॉलेजों का डेटा और पूरी लिस्ट प्रवेश लेने वाले नए छात्रों के लिए विवि के पोर्टल पर उपलब्ध रहेगी। इससे 12वीं के परीक्षा परिणाम आने के बाद ही छात्र यह जानकारी प्राप्त कर सकेंगे कि कौन सा कॉलेज विवि से संबद्धता ले चुका है और कौन सा इससे बाहर है। इसके लिए साॅफ्टवेयर में भी बदलाव किए जा रहे हैं। बता दें विवि में विभिन्न संकायों के करीब 40 हजार छात्र-छात्राएँ हर साल प्रवेश लेते हैं।
Created On :   9 Oct 2023 2:15 PM IST