- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- सुन लो मेरी पुकार... पवनसुत विनती...
सुन लो मेरी पुकार... पवनसुत विनती बारम्बार
डिजिटल डेस्क जबलपुर। पवन पुत्र बजरंगबली का स्मरण करने से सारे कष्टों का नाश हो जाता है। यही कारण है िक केसरी नंदन के प्राकट्योत्सव पर पूरी संस्कारधानी भक्ति के रंग में डूबी नजर आई। सुबह से ही घरों और मंदिरों में अनुष्ठान शुरू हो गए। यह क्रम दिन-भर चलता रहा। हनुमान चालीसा, सुंदरकाण्ड व मानस के स्वरों के साथ हनुमान जी के जयकारे गूँजते रहे। गली-गली में राम दरबार की स्थापना कर भंडारे आयोजित िकए गए। सुबह से शुरू हुए आयोजन देर रात्रि तक चलते रहे। पाट बाबा मंदिर, छोटे महावीर मंदिर, हनुमान मंदिर शांति नगर, हनुमान मंदिर रसल चौक, हनुमान मंदिर नौदरा ब्रिज सहित अन्य मंदिरों में विशेष पूजन-अर्चन के साथ अनुष्ठान संपन्न हुए।
सवा लाख नारियल का हुआ हवन
रामलला मंदिर, गौरीघाट में प्रात: गर्भगृह से बाल हनुमान को निकाला गया। पूजन-अर्चन के पश्चात उन्हें भक्तों के दर्शन करने के लिए रखा गया। उनके दर्शन करने बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुँचे। पं. अखिलेश तिवारी ने बताया िक मंदिर परिसर में बनी वेदी में सवा लाख नारियल का हवन किया गया। दिन-भर भंडारा चलता रहा। इस अवसर पर पं. मनोज तिवारी, आचार्य प्रमोद तिवारी, सुजीत अवस्थी, सुरेश पांडे, राजेश पटेल, सुरेन्द्र श्रीवास्तव, अंशुल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता सेवा में जुटे रहे।
खिलाडिय़ों ने की महाआरती
आदर्श व्यायामशाला में राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय शरीर सौष्ठव के खिलाडिय़ों ने सुंदरकाण्ड पाठ के बाद महाआरती का आयोजन िकया। संचालक देवेन्द्र सरीन ने बताया िक विधायक अशोक रोहाणी के मुख्य आतिथ्य में महाआरती का आयोजन िकया गया। महाआरती के बाद भंडारा वितरित िकया गया। इस दौरान पार्षद दामोदर सोनी, जोगराज कोहली, शीलू नारंग, राजू अरोरा, बब्लू भैया, टोनी अग्रवाल, धीरज जग्गी, राजकुमार वर्मा, रमेश नेगी, राहुल सरीन आदि मौजूद रहे।
किया सामूहिक सुंदरकाण्ड पाठ
जबलपुर अग्रवाल सभा द्वारा अग्रसेन कल्याण मंडपम में विराजे इच्छापूर्ति हनुमान जी का प्रात: अभिषेक पूजन किया गया। सचिव अनूप अग्रवाल ने बताया िक प्रात: 9:30 बजे से सामूहिक सुंदरकाण्ड का पाठ किया गया। इसके बाद कैलाश गुप्ता के मार्गदर्शन में 11 बार हनुमान चालीसा पाठ किया गया। हनुमान जी को 56 भोग अर्पित कर प्रसाद वितरण िकया गया। इस दौरान अध्यक्ष यतीश अग्रवाल, कैलाश अग्रवाल बब्बाजी, घनश्याम अग्रवाल, गोविंद शिवधाम, राजेश अग्रवाल, धीरन अग्रवाल, आनंद अग्रवाल, निखिल अग्रवाल, शैलेष अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
राम दरबार की स्थापना कर किया पूजन
विश्व हिन्दू परिषद विश्वविद्यालय प्रखंड द्वारा साईं मंदिर चौक सिविल लाइन में राम दरबार की स्थापना कर पूजन-अर्चन किया गया। अंशु कनौजिया, आशीष रजक ने बताया िक पूजन के पश्चात हनुमान जी की महाआरती की गई। इसके बाद भंडारे का आयोजन िकया गया। इस दौरान जितेन्द्र वर्मा, प्रदीप गुप्ता, पंकज श्रीवात्री, सुमित सिंह ठाकुर, रोहित सिंह, प्रवीण सिंह आदि मौजूद रहे।
चिरंजीवी हैं पवन पुत्र
गौरीघाट स्थित कालीपुत्र आश्रम में हवन-पूजन एवं महाआरती के साथ हनुमान जी का जन्मोत्सव मनाया गया। इस दौरान कालीपुत्र महाराज ने कहा िक मंगलवार का दिन बजरंगबली को समर्पित है और इस दिन उनका जन्?मोत्?सव होने से इसका महत्?व और भी बढ़ गया है। उन्होंने कहा िक बजरंगबली की जयंती पर पूजा-अर्चना करने से व्यक्ति को हर दोष, कष्ट, संकट और शत्रुओं से मुक्ति मिलती है। हनुमान जी आज भी कलयुग में जीवित हैं। वे उन 7 चिरंजीवियों में से एक हैं, जिन्हें अमरता का वरदान मिला हुआ है। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
डाक टिकट प्रदर्शनी का आयोजन
हनुमान जी के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में रामायण और हनुमान जी से संबंधित डाक टिकट प्रदर्शनी का आयोजन श्याम नारायण तिवारी और भानु साहू द्वारा दीक्षितपुरा में किया गया। श्याम तिवारी ने बताया कि भारतीय डाक विभाग द्वारा हनुमान जी पर वर्ष 2017 में, जबकि इंडोनेशिया और लाओस डाक विभाग द्वारा 1962 में, कंबोडिया द्वारा 1964 में हनुमान जी की डाक टिकट जारी की गई। इस दौरान रामेश्वर सोनी, विवेक तिवारी, अभिषेक यादव, संजय पटेल, राजू साहू, नीलेश साहू आदि उपस्थित रहे।
गूँजे सुंदरकाण्ड के स्वर
एम.एल.बी. स्कूल राइट टाउन स्थित श्री हनुमान मंदिर प्रांगण में श्री हनुमंत लालजी के पूजन-अर्चन, चोला अर्पण उपरांत मानस मण्डल नेमा समाज द्वारा सुंदरकाण्ड पाठ किया गया। हवन, पूर्णाहुति भजन व महाआरती पश्चात विशाल भण्डारा हुआ। कार्यक्रम में प्राचार्य प्रभा मिश्रा, डॉ. प्रमोद श्रीवास्तव, महेश नेमा, डीके नेमा, प्रवीण नेमा, डॉ. संदीप नेमा आदि उपस्थित रहे।
- श्री दक्षिणमुखी हनुमान मन्दिर, त्रिमूर्ति नगर में प्रात: चोला वंदन, आरती कर प्रसाद वितरित किया गया। रात्रि में पं. राजीव द्विवेदी के संयोजन में महाआरती की गई और प्रसाद वितरित िकया गया।
- अधारताल स्थित हनुमान मंदिर में हनुमान जी के साथ माता अंजना को विराजमान कर अंगूर और सेब से वाटिका सजाई गई। इस दौरान हनुमान जी का पूजन एवं महाआरती कर प्रसाद वितरित िकया गया।
- मारुति भवन स्नेह नगर स्थित बाल रूप हनुमान मंदिर में सुंदरकांड पाठ, हवन पूजन एवं आरती की गई। इस दौरान राम कुमार साहू, कैलाश साहू, दीपक साहू, राकेश साहू सहित अन्य मौजूद रहे।
- अंधेरदेव स्थित हनुमान मंदिर में प्रात: अभिषेक पूजन अर्चन के बाद संगीतमय सुंदरकांड पाठ एवं हवन किया गया। शाम को बड़े धूमधाम भजन संध्या के साथ हनुमान जी की महाआरती के बाद भंडारा शुरू हुआ। इस दौरान पं. यदुवंश मिश्रा, राजू सोनी, अरुण मिश्रा, भागचंद्र सेन, प्रमोद गुप्ता, पं. घनश्याम दुबे, हरिओम शिवहरे आदि उपस्थित थे।
- शक्ति नगर स्थित श्री दरबार में दो दिवसीय आयोजन संपन्न हुए। पं. रमाशंकर तिवारी ने श्री बजरंगबली का विधि-विधान से अभिषेक-पूजन कराया। रामायण समाप्ति के उपरांत महायज्ञ हवन संपन्न हुआ। इस दौरान रितेश टंडन, श्रीमती कमल, श्रीमती सुरभि करन टंडन, अजय श्रीवास्तव, भास्कर पांडे, बीआर गुरव, सतीश कोहले, संजीव गहरवार आदि मौजूद रहे।
- श्री हनुमान शक्ति मंदिर सुनरहाई में सुंदरकांड पाठ एवं भंडारे का आयोजन िकया गया। पुजारी ओमकार मिश्रा ने बताया िक इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
- नयागाँव स्थित हनुमान मंदिर में मप्र पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी के कार्मिकों द्वारा अखंड रामायण का पाठ किया गया। श्री हनुमान जन्म महोत्सव पर पूजन-अर्चन, हवन, इत्यादि के बाद विशाल भंडारा आयोजित हुआ। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
- मानस पीठ रामदूत मठ फूटाताल में श्री हनुमान जी महाराज का पूजन अभिषेक किया गया। इस अवसर पर डॉ. स्वामी गिरिजानंद सरस्वती, पं. अनिल तिवारी, गणेश नारायण खरे, सचिन खरे, शुभम पांडे आदि मौजूद रहे।
- ब्राह्मण मंडल के नेतृत्व में संस्कार सिटी कॉलोनी में आधे घंटे तक श्रीराम का जयघोष किया गया। श्री हनुमान जी महाराज का भी जयघोष किया गया। इस अवसर पर राजेन्द्र तिवारी, प्रकाश कुररिया, जितेन्द्र तिवारी आदि मौजूद रहे।
- माँ सीता प्रसाद रोटी ग्रुप द्वारा 111 जरूरतमंदों को भोजन की थालियाँ नि:शुल्क भेंट की गईं। इस दौरान अशोक मक्कड़, मोहित ठाकुर, सिद्धार्थ गोलछा, अविनाश महावर, आनंद, विजेंद्र जैन, शैलेश मिश्रा, सुरेंद्र सिंह व राहुल कनौजिया उपस्थित थे।
Created On :   23 April 2024 11:14 PM IST