जबलपुर: डुमना एयरपोर्ट रोड स्थित ट्रिपल आईटीडीएम की दीवार पर दिखे तेंदुए

डुमना एयरपोर्ट रोड स्थित ट्रिपल आईटीडीएम की दीवार पर दिखे तेंदुए
  • मेन रोड के आसपास अलग-अलग जगहों पर तेंदुओं को घूमते हुए देखा जा रहा है
  • वन विभाग ने इलाके में पेट्रोलिंग और गश्त बढ़ा दी

डिजिटल डेस्क,जबलपुर|

डुमना एयरपोर्ट रोड स्थित ट्रिपल आईटीडीएम की दीवार पर सोमवार की सुबह करीब 5 बजे दो तेंदुए घूमते हुए दिखाई दिए। जिसके बाद कॉलेज प्रबंधन ने सभी छात्रों व कर्मचारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए। डुमना में पिछले तीन दिन से लगातार मेन रोड के आसपास अलग-अलग जगहों पर तेंदुओं को घूमते हुए देखा जा रहा है। सूचनाओं के बाद वन विभाग ने भी इलाके में पेट्रोलिंग और गश्त बढ़ा दी है। ठंड के मौसम में अक्सर डुमना व सीओडी के जंगल में रहने वाले तेंदुए शिकार की तलाश में मेन रोड के आसपास घूमते हुए देखे जाते हैं। रविवार की रात यूनिवर्सिटी के पास भी कुछ लोगों ने तेंदुए के घूमने की सूचना वन विभाग को दी थी। दरअसल तेंदुए के मूवमेंट से स्ट्रीट डॉग लगातार भौंकते हैं, जिससे यहाँ के रहवासियों को अनुमान हो जाता है कि तेंदुए आसपास हैं। हालांकि वन विभाग का कहना है कि तेंदुए सिर्फ अपने शिकार की तलाश में रहवासी एरिया तक पहुँचते हैं, उनसे इंसानों को किसी तरह का खतरा नहीं होता।

Created On :   2 Jan 2024 5:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story