बाजनामठ की पहाड़ी पर दिखा तेंदुआ, फैली दहशत

बाजनामठ की पहाड़ी पर दिखा तेंदुआ, फैली दहशत
विशेषज्ञों ने कहा-डरने की जरूरत नहीं होता शर्मीदा

डिजिटल डेस्क जबलपुर। शास्त्री नगर स्थित बाजनामठ मंदिर से लगी पहाड़ी पर गुरुवार की शाम तेंदुआ दिखने के बाद दहशत का माहौल िनर्मित हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तेंदुआ तालाब से लगे एरिया की तरफ से आया और कुछ देर चट्टान पर बैठने के बाद ठाकुरताल की तरफ चला गया। वन िवभाग का कहना है िक ठाकुरताल और मदन-महल की पहाडिय़ों पर कई तेंदुए मूवमेंट कर रहे हैं, लिहाजा तेंदुओं का दिखना आम बात है। इससे लोगों को सावधानी तो बरतनी चाहिए, लेकिन इसमें डरने की कोई बात नहीं है, क्योंिक तेंदुए शर्मीले वन्य प्राणी होते हैं और इंसानों से दूर ही रहते हैं।

सतत पेट्रोलिंग कर रही टीम

खमरिया, डुमना, नयागाँव, बरगी हिल्स, िछवला समेत तेंदुओं के मूवमेंट वाले इलाकों में वन िवभाग की रेस्क्यू टीमें लगातार पेट्रोलिंग कर रही हैं। रेस्क्यू दल प्रभारी गुलाब िसंह के अनुसार वन मंडल अधिकारी ऋषि मिश्रा के िनर्देश पर हर सूचना पर त्वरित कार्रवाई की जा रही है।

नहीं दिखे मगरमच्छ

खमरिया के सोनपुर में स्थित तालाब में तीन मगरमच्छों की मौजूदगी की सूचना पर वन िवभाग की रेस्क्यू टीम पिछले दो दिन से लगातार जाँच करने पहुँच रही है, लेकिन मगरमच्छ नहीं िदखे।

Created On :   23 Nov 2023 5:55 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story