जबलपुर: ट्रिपल आईटीडीएम के पास दिखा तेंदुए का परिवार

ट्रिपल आईटीडीएम के पास दिखा तेंदुए का परिवार
  • वन विभाग ने ग्रामीणों को अलर्ट करते हुए पेट्रोलिंग बढ़ा दी
  • घटना के बाद लोगों ने वन विभाग में सूचना दी
  • दो शावकों के साथ तेंदुए घूमते हुए दिखे

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। डुमना एयरपोर्ट रोड स्थित ट्रिपल आईटीडीएम के पास रविवार की सुबह नर-मादा तेंदुओं के साथ दो नन्हें शावकों को घूमते हुए देखा गया। ग्रामीणों के मुताबिक गाँव के कुछ युवक पशु चराने के लिए जंगल की तरफ गए थे, तभी उन्हें दो शावकों के साथ तेंदुए घूमते हुए दिखे।

जिसके बाद वे अपने जानवर वापस गाँव की तरफ हकालकर ले गए। घटना के बाद लोगों ने वन विभाग में सूचना दी, जिस पर वन विभाग ने ग्रामीणों को अलर्ट करते हुए पेट्रोलिंग बढ़ा दी है। वन विभाग का कहना है कि डुमना का पूरा एरिया तेंदुओं का प्राकृतिक रहवास है, इसलिए यहाँ उनका मूवमेंट होना कोई नई बात नहीं।

इधर खमरिया-पनागर मार्ग पर स्थित ग्राम रिठौरी में तेंदुए की दहशत बनी हुई है। गाँव वालों का कहना है कि पिछले तीन-चार दिनों में कई लोगों ने अलग-अलग जगहों पर तेंदुए को घूमते हुए देखा है, हालांकि वो अभी बस्ती से दूर है, इसलिए ग्रामीण थोड़ी राहत में हैं।

सड़क पर आया अजगर, लगा जाम - व्हीकल टेस्टिंग रोड पर रविवार की शाम करीब 5 बजे एक 10 फीट लंबा अजगर सड़क पर आ गया, जिसकी वजह से दोनों तरफ के वाहन थम गए और जाम लग गया। सूचना मिलने पर सर्प विशेषज्ञ हरेन्द्र शर्मा पहुँचे और अजगर को कब्जे में लेकर सुरक्षित जगह पर छोड़ा।

Created On :   15 Jan 2024 7:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story