Jabalpur News: रमनगरा की मेन राइजिंग लाइन में लीकेज, 2 टंकियों से एक हफ्ते तक 70 फीसदी ही मिलेगा पानी

रमनगरा की मेन राइजिंग लाइन में लीकेज, 2 टंकियों से एक हफ्ते तक 70 फीसदी ही मिलेगा पानी
21 पानी की टंकियों में बुधवार से वैकल्पिक पाइप लाइन से सप्लाई की जाएगी

Jabalpur News। शहर में सर्दी के मौसम में जलसंकट छाने जा रहा है, इसकी वजह रमनगरा जलशोधन संयंत्र की 1300 एमएम मेन राइजिंग लाइन में सगड़ा के समीप लीकेज होना है। लीकेज सुधार में कम से कम एक हफ्ते का समय लगने का अनुमान लगाया गया है। इस दौरान वैकल्पिक पाइप से सप्लाई की जाएगी। इससे शहर की 21 पानी की टंकियों से अधिकतम 70 प्रतिशत पानी की सप्लाई हो पाएगी।

नगर निगम जल विभाग के प्रमुख कमलेश श्रीवास्तव ने बताया कि रमनगरा जलशोधन संयंत्र की 1300 एमएम मेन राइजिंग लाइन के लीकेज सुधार का काम शुरू कर दिया है। प्रथम चरण में लीकेज को ढूँढ़ने का काम किया जाएगा। उसके बाद सुधार कार्य शुरू किया जाएगा। यहाँ से जुड़ी 21 पानी की टंकियों में बुधवार से वैकल्पिक पाइप लाइन से सप्लाई की जाएगी।

इन टंकियों से प्रभावित होगी सप्लाई

रमनगरा जलशोधन संयंत्र से जुड़ी बिड़ला धर्मशाला, मेडिकल कॉलेज, त्रिपुरी चौक, गुलौआ, राइट टाउन, रामेश्वरम, मनमोहन नगर, लक्ष्मीपुर, कोतवाली, मोतीनाला, आनंद नगर, लेमा गार्डन, सर्वोदय नगर, मदर टेरेसा, बेदी नगर, मिल्क स्कीम, किलकारी गार्डन, न्यू शोभापुर, निर्मलचंद वार्ड, राजीव नगर एवं बाबा की कुटिया पानी की टंकियों से सप्लाई कम होगी।

Created On :   6 Nov 2024 12:01 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story