जबलपुर: लॉ छात्रों का धरना, विवि ने थाने में दी शिकायत

लॉ छात्रों का धरना, विवि ने थाने में दी शिकायत
  • घटना के बाद कुलपति कार्यालय ने सिविल लाइन थाने में शिकायत दी।

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में महाकौशल लॉ स्टूडेंट्स एसोसिशन द्वारा एलएलबी कोर्स में परीक्षा लेने के बाद थर्ड सेमेस्टर और पाँचवें सेमेस्टर की परीक्षा को निरस्त करने व एलएलएम में भी कई छात्रों को बेवजह एटीकेटी आने पर नाराजगी जताई गई।

छात्रों ने इस मामले में विवि में प्रदर्शन करते हुए धरना दिया। विद्यार्थी इस मामले में कुलपति प्रो. राजेश कुमार वर्मा से मिलकर ही अपनी बात कहने की जिद करने लगे। काफी देर तक विश्वविद्यालय परिसर में धरना दिया गया, जब कुलपति नहीं मिले तो नाराज विद्यार्थी लौट गए। छात्रों का आरोप है कि कई विद्यार्थियों की इस दौरान तेज धूप की वजह से सेहत खराब हुई।

वहीं विवि प्रशासन द्वारा मामले में छात्रों की शिकायत थाने में की गई है। विधि छात्र नेता अंकुश चौधरी के खिलाफ कुलपति कार्यालय ने थाने में शिकायत दी है। उसके खिलाफ मामला दर्ज करने की बात पत्र में कहीं गई है।

अंकुश चौधरी विधि परीक्षाओं को लेकर लगातार विश्वविद्यालय में पहुँचकर प्रदर्शन कर रहे हैं। इस दौरान उन पर शिक्षक और अधिकारियों के साथ अभद्रता करने का आरोप है। मंगलवार को भी अंकुश चौधरी ने समर्थकों के साथ विश्वविद्यालय में प्रदर्शन किया।

इसी घटना के बाद कुलपति कार्यालय ने सिविल लाइन थाने में शिकायत दी। सिविल लाइन थाना प्रभारी धीरज कुमार राज ने कहा कि कुलपति की तरफ से पत्र मिला है जिसकी जाँच कर कार्रवाई की जा रही है। इधर प्रदर्शन करने वालों में अंकुश चौधरी, एड. मोहित प्यासी, रोहित कुरील, राहुल अगरिया, अभिरूप चंसोरिया, रोहित गुप्ता मौजूद रहे।

Created On :   29 May 2024 4:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story