देर रात कार का कोहराम, टक्कर के बाद दुकान की शटर तोड़ी, दो मवेशियों की मौत

देर रात कार का कोहराम, टक्कर के बाद दुकान की शटर तोड़ी, दो मवेशियों की मौत
अधारताल थाना क्षेत्र स्थित सुहागी में हुआ हादसा, कार सवार को लोगों ने पीटा

जबलपुर। अधारताल थाना क्षेत्र स्थित सुहागी में सोमवार की रात बेलगाम भागती इनोवा कार ने सड़क पर कोहराम मचा दिया। अनियंत्रित कार सड़क किनारे बैठी तीन गायों को टक्कर मारने के बाद एक दुकान में घुस गई, जिससे दुकान की शटर टूट गई। टक्कर लगने से दो गायों की मौके पर ही मौत हो गई व एक गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे के बाद कार सवार 3 युवक मौके से भाग निकले, वहीं एक को राहगीरों ने पकड़कर पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया।

अधारताल थाने से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की रात साढ़े 11 बजे के करीब सुहागी के पास हादसा होने की सूचना पर पहुँची पुलिस को राहगीरों ने बताया कि इनोवा कार क्रमांक एचआर 55 वी 2321 तेेज रफ्तार से भागते हुए सुहागी स्थित पंचवटी शिवधाम मंदिर के पास बेकाबू हो गई और बहककर सड़क किनारे बैठी गायों को टक्कर मारते हुए अशोक झारिया की एमपी ऑनलाइन नामक दुकान की शटर से जा टकराई। कार की टक्कर होने से जोरदार धमाके के साथ शटर टूट गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार की टक्कर लगने से दुकान के पास बैठी तीन गायों में से दो की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं तीसरी गाय के चारों पैरों में गंभीर चोटें आई थीं। मौके पर पहुँची पुलिस ने कार व एक सवार को पकड़कर थाने लाकर मामला दर्ज किया है।

राहगीरों ने की पिटाई

घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई थी, जिसे देख कार सवार 4 युवकों में से 3 मौके का फायदा उठाकर भाग निकले, वहीं एक युवक को लोगों ने पकड़ा और उसकी पिटाई की। इस बीच पुलिस मौके पर पहुँची और युवक को अभिरक्षा में ले लिया।

आये दिन होते हैं हादसे

घटना के बाद मौके पर जमा लोगों ने आक्रोश जताते हुए कहा कि सड़क पर तेज रफ्तार वाहन निकलने से आये दिन हादसे होते हैं। क्षेत्रीय लोगों का कहना था कि सड़क पर स्पीड ब्रेकर बनाए जाएँ, ताकि वाहनों की रफ्तार पर अंकुश लगाया जाए।

Created On :   19 Dec 2023 11:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story