जबलपुर: बिजली कंपनियों में नवाचार के लिए याद किया जाएगा बीता साल, मिलीं कई उपलब्धियाँ

बिजली कंपनियों में नवाचार के लिए याद किया जाएगा बीता साल, मिलीं कई उपलब्धियाँ
2023 : घरों तक पहुँचे स्मार्ट मीटर, दफ्तर से चालू हुए ट्रांसफाॅर्मर

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के द्वारा इस साल जहाँ लोगों के घरों में स्मार्ट मीटर लगाया जाना शुरू किया गया, वहीं ट्रांसमिशन कंपनी में रिमोट के जरिए सब स्टेशन और पाॅवर ट्रांसफाॅर्मर को चालू-बंद करने की नई तकनीक अपनाई गई। बिजली कंपनियों के लिए यह साल नवाचार के लिए याद किया जाएगा, जिसका लाभ आम लोगों एवं कंपनियों को आने वाले वर्षों में मिलेगा।

स्मार्ट मीटर लगाए जाने के कार्य की शुरुआत में लोगों ने बिल अधिक आने का भ्रम होने के कारण विरोध किया था लेकिन जब बिजली अधिकारियों ने इसके फायदे बताए तो लोग खुशी से अपने घरों में स्मार्ट मीटर लगवाने लगे। स्मार्ट मीटरों के लग जाने से बिजली चोरी पर लगाम लगाई जा सकेगी। इसके साथ ही बिजली कंपनी ने जहाँ पर अधिक लाइन लॉस था वहाँ पर तारों की जगह पर केबलिंग के कार्य किए। साथ ही बिजली कंपनी के एग्रीगेट टेक्निकल काॅमर्शियल लॉसेस (एटी एंड सी) 33-34 फीसदी से घटकर 19 फीसदी पहुँच गया, जो कि देश में सबसे कम है। इसके लिए पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के एमडी अनय द्विवेदी की प्रशंसा भी हुई।

पीएमसी सिस्टम में हुआ साइबर अटैक

मप्र पॉवर मैनेजमेंट कंपनी के कम्प्यूटर सिस्टम पर इस साल साइबर अटैक हुआ। इसके कारण कंपनी का पूरा सिस्टम ही बैठ गया। महीनों तक कर्मियों को मैनुअल काम करना पड़ा। सिस्टम के रिकव्हर होने के बाद ही कामकाज विधिवत शुरू हुआ। इसके साथ ही इस साल की शुरुआत में आउटसोर्स कर्मचारियों की हड़ताल तो आखिरी में अपनी माँगों को लेकर इंजीनियरों की हड़ताल हुई।

देश में पहली बार हुई हाईटेंशन लाइनों की ड्रोन से निगरानी -

मप्र पाॅवर ट्रांसमिशन कंपनी ने भी नवाचार करते हुए इस साल देश में पहली बार अपनी लाइनों का रखरखाव ड्रोन से करते हुए निगरानी शुुरू की। इसकी देशभर में सराहना की गई, साथ ही इसके द्वारा नहीं दिखने वाले फाल्ट भी पकड़े जाने लगे जिससे लाइनों के रखरखाव में भी बहुत आसानी हुई।

यही नहीं ट्रांसमिशन कंपनी ने अपने सात सब स्टेशनों एवं चार सौ से अधिक पॉवर ट्रांसफाॅर्मरों को चालू और बंद करने का काम रिमोट के जरिए शुरू किया। अब दफ्तर में बैठकर ही इनको कंट्रोल किया जा सकेगा।

6200 मेगावाॅट पहुँची ग्रीन एनर्जी

मप्र पॉवर जनरेशन कंपनी के अंतर्गत ग्रीन एनर्जी उत्पादन में मप्र ने 62 सौ मेगावॉट पहुँचकर नई ऊँचाइयों को छुआ है। इस वर्ष करीब 18 सौ मेगावॉट का उत्पादन बढ़ा है, साथ ही ओंकारेश्वर में भी फ्लोटिंग सोलर प्लांट लगाए जाने हैं। इसी तरह बिरसिंहपुर में एक यूनिट के लगातार दो सौ दिनों तक चलने का रिकाॅर्ड बनाया गया।

Created On :   30 Dec 2023 2:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story