डेढ़ करोड़ की जमीन को कब्जा मुक्त कराया, अब पंचायत कराएगी खेल-कूद

खाली जमीन में से कुछ पर खेल-कूद का आयोजन होगा जबकि बाकी पर बगीचा बनाया जाएगा

डिजिटल डेस्क जबलपुर। सहोरा के छपरा ग्राम में कुछ ग्रामीणों ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर िलया था। इन्होंने यहाँ फसल भी बो दी जिससे सरकारी आयोजनों के िलए जगह नहीं िमल रही थी। ग्राम पंचायत ने मामले की जानकारी एसडीएम सिहोरा को दी तो उन्होंने मौके पर पहुँचकर जाँच की और करीब एक दर्जन ग्रामीणों को नोटिस आदि जारी िकए। इसके बाद शुक्रवार को विधिवत 55 एकड़ जमीन से सभी के कब्जे हटाए गए। फसल को भी हटा दिया गया, अब खाली जमीन में से कुछ पर खेल-कूद का आयोजन होगा जबकि बाकी पर बगीचा बनाया जाएगा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सिहोरा छपरा के कुछ ग्रामीणों ने कलेक्टर दीपक सक्सेना से शिकायत की थी िक सरकारी जमीन पर कब्जा कर कुछ लोग खेती कर रहे हैं जिससे न तो बच्चों को खेलने की जगह िमल रही है न ही जानवरों को चरने के िलए चरनोई मिल रही है। कलेक्टर ने एसडीएम सिहोरा रूपेश सिंघई को मामले की जाँच का जिम्मा सौंपा। श्री सिंघई दल-बल के साथ मौके पर पहँुचे और जाँच कराई गई। इसमें पता चला कि करीब 9-10 लोगों ने लगभग 55 एकड़ सरकारी जमीन पर कब्जा किया हुआ है और उस पर खेती की जा रही हैै। कुछ ने तो जमीन की फेंसिंग भी करा ली थी। एसडीएम के िनर्देश पर सभी कब्जे हटाए गए और फसल भी कटवा दी गई। इसके बाद जमीन का सीमांकन कराया गया और भूमि का कब्जा ग्राम पंचायत को सौंपा गया।

शासकीय कार्य के लिए मिली थी जमीन

एसडीएम श्री िसंघई ने बताया िक खाली कराई गई भूमि का खसरा क्रमांक 648, 661, 665, 680, 128 और 132 है। कलेक्टर को दी गई शिकायत में लोगों ने बताया था कि सरकारी जमीन शासकीय कार्य के िलए पंचायत को सौंपी गई थी। पंचायत यहाँ कोई आयोजन कराती उसके पहले ही लोगों ने यहाँ कब्जा कर खेती करना शुरू कर दिया था। कलेक्टर के िनर्देश पर प्रशासनिक टीम ने जमीन को मुक्त करा लिया। पी-3

अभी और भी होंगी कार्रवाई

55 एकड़ जमीन पर अवैध कब्जा किया गया था। कलेक्टर के िनर्देश पर शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए पूरी जमीन को अतिक्रमण से मुक्त करा लिया गया है। अभी कई और भी मामले हैं, सरकार की कई जमीनों को इसी प्रकार दबा लिया गया है। जल्द ही बाकी जमीनों को भी मुक्त कराया जाएगा।

- रूपेश सिंघई, एसडीएम

Created On :   17 May 2024 11:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story