जबलपुर: रेलवे के साथ जिला प्रशासन के अधिकारियों की बैठक में भूमि हस्तांतरण पर चर्चा

रेलवे के साथ जिला प्रशासन के अधिकारियों की बैठक में भूमि हस्तांतरण पर चर्चा
  • जल्द बन सकती है छोटी लाइन फाटक से ग्वारीघाट तक की नई सड़क
  • रेलवे काे जमीन देगा नगर निगम
  • रेल लाइन की 70 एकड़ जमीन निगम को देकर बदले में दूसरी जमीन लेने के विषय पर चर्चा की

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। वर्षों हो गए, जब छाेटी लाइन फाटक से ग्वारीघाट तक छोटी लाइन की ट्रेन पटरी की जगह सड़क बनाने का निर्णय लिया गया था। तब से अब तक रेलवे और जिला प्रशासन व नगर निगम के अधिकारियों के बीच कई स्तर पर चर्चा हो गई, लेकिन कोई सार्थक निर्णय नहीं हो पाया।

अब जाकर लग रहा है कि इस मामले में कुछ अच्छा होने वाला है। जिला प्रशासन, निगम और रेलवे के अधिकारियों के बीच गुरुवार को अच्छे माहौल में चर्चा हुई और सड़क के साथ ही मालगोदाम में बनने वाले छठवें प्लेटफाॅर्म को लेकर निर्णय हुए हैं।

मंडल कार्यालय में हुई बैठक में छोटी लाइन फाटक से ग्वारीघाट के बीच बंद रेलवे ट्रैक पर सड़क बनाने के लिए रेलवे की करीब 70 एकड़ जमीन के बदले नगर निगम रेलवे को जमीन प्रदान करेगा। एक जमीन तो मालगोदाम के पास है।

यहाँ नगर निगम की 330 वर्गमीटर भूमि है, जिसे रेलवे को छठवें प्लेटफाॅर्म के निर्माण के लिए दिया जा सकता है। इसके अलावा कुछ अन्य भूमि भी हैं, जिन्हें रेलवे को दिया जा सकता है और उसके बदले में छोटी लाइन से ग्वारीघाट के बीच की 70 एकड़ जमीन मिल सकती है।

सुगम यातायात के लिए अवरोध हटाने पर सहमति

बैठक में कलेक्टर दीपक सक्सेना, मंडल रेल प्रबंधक विवेक शील, नगर निगम आयुक्त श्रीमती प्रीति यादव, अपर कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विश्व रंजन, रेलवे अधिकारी जे पी सिंह, मनीष पटेल, अरुण त्रिपाठी ने मीटिंग में शहर के विकास के लिए विभिन्न सुझावों पर चर्चा की।

मालगोदाम चौक पर नगर निगम की 330 वर्ग मीटर जमीन को प्लेटफाॅर्म क्रमांक छह के मार्ग के लिए अवरोध मानते हुए इस जमीन को रेलवे अधिकारियों ने प्रशासन से रेलवे को देने तथा पुराने छोटी लाइन फाटक चौक से ग्वारीघाट तक की बंद रेल लाइन की 70 एकड़ जमीन निगम को देकर बदले में दूसरी जमीन लेने के विषय पर चर्चा की ।

बैठक में दोनों विभागों ने आपसी सामंजस्य के साथ मिलकर कार्य करने पर सहमति व्यक्त की।

Created On :   5 April 2024 2:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story