- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- जमीन पर कर लिया कब्जा, भटक रही...
जबलपुर: जमीन पर कर लिया कब्जा, भटक रही महिला
- दीवार तोड़कर मकान पर कर लिया कब्जा
- पेंशन के लिए सेवानिवृत्त प्राध्यापक हो रहीं परेशान
- जनसुनवाई में शिकायत दर्ज कराई
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। अधारताल कटरा निवासी बिमला बर्मन ने कलेक्ट्रेट की जनसुनवाई में शिकायत दर्ज कराई है कि उसकी पैतृक कृषि जमीन पर कब्जा करने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। वे लगातार शिकायत कर रही हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। उनकी ग्राम उमरिया चौबे तथा ग्राम हथना की जमीन पर कब्जा किया गया है और 14 सालों से फसल लगाई जा रही है लेकिन पुलिस द्वारा कब्जेदारों को शह दी जा रही है। मामले में अपर कलेक्टर ने कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसी प्रकार पनागर निवासी शरद कुमारी पिता धनपत लोधी ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसके पिता ने दो विवाह किए थे, पिता के निधन के बाद दूसरी पत्नी ने पूरी सम्पत्ति अपने नाम करा ली है।
दीवार तोड़कर मकान पर कर लिया कब्जा - पुलिस जनसुनवाई के दौरान घमापुर थाना क्षेत्र स्थित भारत सेवक समाज स्कूल के पास रहने वाले नीलकंठ कलार ने एसपी आदित्य प्रताप सिंह को मकान पर कब्जे की शिकायत की। उन्होंने बताया कि उनकी मकान की दीवार को तोड़कर उस पर कब्जा कर लिया गया है। जनसुनवाई के दौरान मारपीट, घरेलू हिंसा व धोखाधड़ी आदि की शिकायतें पहुँचीं जिनके निराकरण के निर्देश दिए गए। इसी तरह हनुमानताल मदार टेकरी इलाके में रहने वाले मो. अफसर ने शिकायत देकर बताया कि कुछ दिन पहले उससे कुछ लोगों द्वारा मारपीट की गई थी। जिसकी शिकायत हनुमानताल थाने में की गई लेकिन पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं की जा रही है। वहीं घमापुर सिद्धबाबा रोड निवासी ओमकार अहिरवार ने शिकायत देकर बताया कि उसने अपनी मेहनत की कमाई के 7 हजार रुपए एक कंपनी में जमा कराए थे जो वापस नहीं मिल रहे हैं।
पेंशन के लिए सेवानिवृत्त प्राध्यापक हो रहीं परेशान - महाकौशल कॉलेज की सेवानिवृत्त प्राध्यापक डाॅ. माला प्यासी ने कलेक्टर को दी गई शिकायत में आरोप लगाया है कि वे जुलाई माह में सेवानिवृत्त हो चुकी हैं। इसके बाद भी उनका पेंशन प्रकरण एवं स्वात्तों का भुगतान अभी तक नहीं हुआ है। इस संबंध में वे कॉलेज प्राचार्य सहित अन्य लोगों को शिकायत दे चुकी हैं। उन्हें बेवजह भटकाया जा रहा है, इससे उन्हें मानसिक कष्ट हो रहा है।
Created On :   3 Jan 2024 5:08 PM IST