जबलपुर: भूखंड की फर्जी रजिस्ट्री कराकर हड़पे लाखों

भूखंड की फर्जी रजिस्ट्री कराकर हड़पे लाखों
  • पुलिस जनसुनवाई में पीड़ित महिला ने की शिकायत
  • बिल्डर द्वारा जिस जमीन को बेचने का अधिकार नहीं था उस विवादित जमीन को अपना बताकर उसे सवा 4 लाख रुपये में बेच दी
  • महिला ने फर्जी रजिस्ट्री कर धोखाधड़ी करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की माँग की है।

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। पुलिस जनसुनवाई के दौरान एसपी कार्यालय पहुँची गोराबाजार बिलहरी निवासी अंजना चौहान ने बिल्डर द्वारा धोखाधड़ी कर लाखों रुपये हड़पने की शिकायत की।

शिकायत में बताया गया कि कथित बिल्डर द्वारा जिस जमीन को बेचने का अधिकार नहीं था उस विवादित जमीन को अपना बताकर उसे सवा 4 लाख रुपये में बेच दी।

पीड़िता द्वारा बताया गया कि इस तरह कई लोगों को जमीन बेचकर धोखाधड़ी की गयी है।

महिला ने फर्जी रजिस्ट्री कर धोखाधड़ी करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की माँग की है। जनसुनवाई में 79 शिकायतें पहुँचीं, जिनके निराकरण के निर्देश एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने दिए।

धोखे से करवा लिए हस्ताक्षर-

इसी तरह ब्यौहारबाग निवासी लता मलिक ने शिकायत देकर बताया कि 24 जनवरी काे कुछ लोगों ने उसके बेटे रोहित के साथ पेंटीनाका के पास मारपीट की थी। उसे घायलावस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

अस्पताल में कुछ लोग पहुँचे और इलाज का आश्वासन देकर एक कोरे कागज में हस्ताक्षर करवा लिए। इस कागज काे मामला वापस लेने के लिए थाने में पेश कर दिया गया। महिला ने धोखे से हस्ताक्षर करवाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की माँग की है।

वॉट्सएप डीपी में लगाई फोटो-

जनसुनवाई में प्रदीप राठौर ने शिकायत देकर बताया कि उनकी फोटो एक व्यक्ति ने अपनी वाट्सएप डीपी में लगा ली है और उनके परिचितों से बातचीत कर रहा है। इसकी शिकायत थाने में व साइबर सेल में किए जाने के बावजूद कार्रवाई नहीं की जा रही है।

दुष्कर्म के बाद महिला को धमकी-

इसी तरह गोसलपुर निवासी एक महिला ने शिकायत देकर बताया कि कुछ समय पूर्व उसने प्रेम विवाह किया था। इसके बाद एक व्यक्ति द्वारा उसे व उसके पति को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। उक्त व्यक्ति पूर्व में उसके साथ दुष्कर्म कर चुका है। पीड़िता ने कार्रवाई की माँग की है।

Created On :   7 Feb 2024 3:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story