ध्यान रहे : लंबे समय के लिए शटडाउन लेते हैं तो शक्ति भवन में दें सूचना

ध्यान रहे : लंबे समय के लिए शटडाउन लेते हैं तो शक्ति भवन में दें सूचना
पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की साप्ताहिक मीटिंग में एमडी ने दिए निर्देश

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की साप्ताहिक मीटिंग में सोमवार को एमडी अनय द्विवेदी ने कहा कि यदि किसी जगह एक घंटे से अधिक समय तक शटडाउन लिया जाता है तो इसकी सूचना शक्ति भवन के वरिष्ठ अधिकारियों को दें। उन्होंने कहा कि बार-बार ट्रिपिंग की समस्या को खत्म किया जाए। उपभोक्ताओं की समस्याओं एवं शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर समय पर निराकरण किया जाए।

बैठक के दौरान श्री द्विवेदी ने कहा कि जो भी वर्क प्लान के काम अधूरे हैं उनको जुलाई तक पूरा कर लिया जाए। खासकर जहाँ पर ट्रांसफॉर्मर लगाए जाने हैं या फिर सब स्टेशनों में सुधार कार्य किया जाना है उनको पूरा कर लिया जाए। बैठक के दौरान जबलपुर रीजन के सीई अरविंद चौबे, अधीक्षण अभियंता शहर संजय अरोरा, अधीक्षण अभियंता ग्रामीण नीरज कुचया, कार्यपालन यंत्री नवनीत राठौर, आरके पटेल, एसके सिन्हा, विवेक जसेले आदि उपस्थित थे।

सीएम हेल्पलाइन प्राथमिकता से निपटाएँ

बैठक के दौरान एमडी श्री द्विवेदी ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन के कामों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाएँ। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राजस्व वसूली लगातार जारी रखें। इसमें सख्ती न करें। बिल जमा नहीं होेने पर ट्रांसफाॅर्मरों काे न उतारा जाए। बिल माफी की कोई योजना नहीं है इसलिए सभी उपभोक्ताओं से बिल को जमा कराया जाए।

Created On :   13 Jun 2023 2:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story