- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- पटाखों के अवैध भंडारण पर रहे कड़ी...
जबलपुर: पटाखों के अवैध भंडारण पर रहे कड़ी नजर
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। पिछले दिनों हरदा में पटाखा फैक्ट्री में हुए हादसे के बाद से ही सभी जिलों और संभागों में विस्फोटकों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
इसे लेकर संभागायुक्त ने भी सभी जिला कलेक्टर्स को आदेशित किया है कि वे अधिकारियों को निर्देश दें कि पटाखों के अवैध भंडारण पर कड़ी नजर रखें और जहाँ भी अवैध भंडारण हो रहा हो, वहाँ कार्रवाई करें।
इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि सघन आबादी में कतई विस्फोटकों को रखने की अनुमति नहीं दी जाए।
संभागीय कमिश्नर अभय वर्मा ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संभाग के सभी कलेक्टर्स से ज्वलंत विषयों पर चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में उन्होंने कहा कि संभाग के सभी जिलों में कहीं भी खुले बोरवेल न रहें।
यदि कहीं ऐसा है तो उसे तत्काल कवर करने की समुचित व्यवस्था करें। राजस्व महाअभियान के अंतर्गत नक्शा तरमीम, ई-केवायसी, सीमांकन, बँटवारा, नामांकन आदि का काम समय सीमा में करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि आरबीसी 6-4 के प्रकरणों को गंभीरता से लें और पीडि़तों को समय पर राहत दिलायें। साथ ही आगामी लोकसभा निर्वाचन की तैयारियों के संबंध में भी आवश्यक निर्देश देकर कहा कि इसके लिये तैयार रहें।
विकसित भारत संकल्प यात्रा की चिन्हित योजनाओं पर चर्चा करते हुये कहा कि इसमें सभी पात्र व्यक्तियों को लाभांवित करना सुनिश्चित करें। संभागायुक्त श्री वर्मा ने आयुष्मान कार्ड, आधार पंजीयन, जाति प्रमाण पत्र, राशन कार्ड आदि के प्रकरणों का शत-प्रतिशत निराकरण करें।
Created On :   15 Feb 2024 2:22 PM IST