- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- रि-कारपेटिंग के बहाने जबलपुर से...
जबलपुर: रि-कारपेटिंग के बहाने जबलपुर से मुंबई की फ्लाइट बंद ग्वालियर से इसी रूट पर 27 फरवरी को नई उड़ान की शुरुआत
- एयरपोर्ट को अपग्रेड करने 500 करोड़ खर्च किए, मगर यहाँ के आसमान से घटते जा रहे एयरक्राफ्ट
- 27 फरवरी को ग्वालियर से सीधी फ्लाइट की शुरुआत की जा रही है।
- पिछले कुछ समय से जबलपुर से फ्लाइट की संख्या में लगातार कमी आई है।
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। मुंबई एयरपोर्ट में रि-कारपेटिंग होने का हवाला देते हुए इंडिगो ने जबलपुर से मुंबई के लिए उड़ान भरने वाली इकलौती फ्लाइट को बंद कर दिया है। लेकिन ताज्जुब वाली बात यह है कि इसी रूट पर 27 फरवरी को ग्वालियर से सीधी फ्लाइट की शुरुआत की जा रही है। वह भी तब जब पहले से ही मुंबई-ग्वालियर की एक फ्लाइट ऑपरेट हो रही है।
ऐसा नहीं है कि जबलपुर से मुंबई के लिए पर्याप्त पैसेंजर नहीं मिल रहे थे, बल्कि यह फ्लाइट रोज़ फुल ही रहती थी। सही कहा जाए तो जबलपुर के साथ एक बार फिर सरासर धोखा किया गया है। सवाल यह भी है कि न जाने इस शहर के साथ ऐसा कब तक होता रहेगा और यहाँ से विमान सेवा में लगातार कटौती कर अन्य शहरों को सौगात दी जाती रहेगी।
गौरतलब है कि जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट को अत्याधुनिक साधनों-सुविधाओं से लैस करने में 450 करोड़ से भी ज्यादा रुपए खर्च किए गए। प्रदेश के दूसरे सबसे लंबे रनवे के साथ ही नई आकर्षक टर्मिनल बिल्डिंग भी बनाई गई है और 29 फरवरी को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इसका वर्चुअल उद्घाटन भी किया जा रहा है।
मगर जब यहाँ के हवाई सफर की ओर निगाह दौड़ाते हैं तो पिछले कुछ समय से जबलपुर से फ्लाइट की संख्या में लगातार कमी आई है।
जरूरत के हिसाब से सभी शहरों के लिए हो समान नीति
हवाई सफर की जरूरत को देखते हुए सभी शहरों के लिए एक समान नीति अपनाई जानी चाहिए। लोगों का मानना है कि डीजीसीए ने रि-कारपेटिंग के कारण मुंबई एयरपोर्ट पर उड़ान संख्या कम करने कहा है मगर मंत्रालय ने तो जबलपुर से मुंबई रूट की फ्लाइट उठाकर बंद कर दी, जबकि देश के उन शहरों से कम की जा सकती थी जहाँ से मुंबई के लिए एक से अधिक फ्लाइट आती है।
ऐसे छला गया जबलपुर को
एक समय था जब प्रदेश में सबसे ज्यादा फ्लाइट जबलपुर से हुआ करती थी, अब धीरे-धीरे यह एयरपोर्ट फ्लाइट विहीन हो रहा है। पहले डुमना एयरपोर्ट से विमान कंपनियाँ एलायंस एयर इंडिया, स्पाइस जेट, इंडिगो, जूम द्वारा मुंबई, दिल्ली, अहमदाबाद, सूरत, हैदराबाद, बैंगलुरु, पुणे, कोलकाता, चेन्नई, भोपाल के लिए फ्लाइट संचालित की जाती थी, अब मात्र चार शहर दिल्ली, हैदराबाद, इंदौर और बिलासपुर की हवाई सेवा ही चालू है। स्पाइस जेट तो यहाँ से पूरी तरह बंद हो गई।
जबलपुर की आवाज उठाने वाला कोई नहीं
ग्वालियर से मुंबई रूट पर सीधी फ्लाइट सेवा यह बताती है कि डुमना एयरपोर्ट भले ही कितना भी अत्याधुनिक संसाधनों से लैस हो गया हो मगर यहाँ फ्लाइट की कमी बनी ही रहेगी। इसका एक कारण यह भी है कि दिल्ली में जबलपुर की आवाज उठाने वाला कोई भी जनप्रतिनिधि नहीं है।
ग्वालियर में बढ़ रही सेवा
वहीं ग्वालियर शहर से एयर इंडिया एक्सप्रेस, एलायंस एयर इंडिगो व अकासा विमान कंपनी द्वारा मुंबई, हैदराबाद, बैंगुलरु, दिल्ली, अहमदाबाद व इंदौर इन 6 शहरों के लिए फ्लाइट संचालित की जा रही है अब मुंबई के लिए दूसरी फ्लाइट भी चालू की जा रही है।
Created On :   24 Feb 2024 11:43 AM GMT