Jabalpur News: जहां 4 हजार यात्रियों की आवाजाही, वहां पता ही नहीं चलता कब रास्ते पर बैरियर मिल जाए

  • मुख्य स्टेशन के प्लेटफाॅर्म नंबर एक की ओर दो राह बंद हाेने से जनता हो रही हलाकान
  • रेल प्रशासन ने इस भारी दबाव वाले प्लेटफाॅर्म की ओर आने वाले दो मार्गों को बंद कर दिया है।
  • ट्रैफिक सिस्टम बनाने और पार्किंग को सुधारने वाहनों की एंट्री व एग्जिट अलग-अलग मार्ग से की जा रही है।

Jabalpur News: पश्चिम मध्य रेल जबलपुर मंडल का मुख्य स्टेशन जहां रोजाना एक सैकड़ा से अधिक ट्रेनों की आवाजाही होती है। इसके प्लेटफाॅर्म नंबर एक पर ही रोजाना 50 से ऊपर ट्रेनें रन कर रही हैं और इस प्लेटफाॅर्म पर प्रतिदिन 4 हजार से अधिक यात्रियों की आवाजाही होती है। इसके बाद भी रेल प्रशासन ने इस भारी दबाव वाले प्लेटफाॅर्म की ओर आने वाले दो मार्गों को बंद कर दिया है। इन दो मार्गों से केवल अब पैदल यात्री ही आ-जा सकता है।

लोगों को इस बात पर ताज्जुब हो रहा है कि आवश्यकता को देखते हुए और यात्री दबाव के चलते नए मार्गों का विकल्प बनाया जाता है मगर यहां तो जो राह आसान है उसे ही कठिन बनाया जा रहा है। रोजाना लगभग आधा सैकड़ा चारपहिया वाहनों का एक ही मार्ग से आना और एकांकी मार्ग से निकलना यह तो किसी के भी समझ में नहीं आ रहा। रेल अधिकारी तर्क दे रहे हैं कि ट्रैफिक सिस्टम बनाने और पार्किंग को सुधारने वाहनों की एंट्री व एग्जिट अलग-अलग मार्ग से की जा रही है। वहीं लोगों का मानना है कि इसके लिए दो रास्तों को बंद किया जाना कहां तक उचित है।

जहां जरूरत है नए रास्ते बनाने की, वहां बंद किए जा रहे आवागमन के मार्ग

एक मार्ग जीआरपी के सामने है

एक मार्ग जीआरपी थाना के सामने आरपीएफ का स्टाफ लगाकर और आरक्षण कार्यालय के पीछे पक्के स्टील के बेरियर लगाकर बंद कर दिया गया है। इस राह से पूरा छावनी क्षेत्र, बिलहरी, तिलहरी, गोरखपुर, सदर व पेंटीनाका में रहने वाले स्टेशन आने के लिए प्रयोग में लाते हैं। जिनकी संख्या सैकड़ों में होती है।

दूसरा मार्ग वह जो पुल नंबर एक से आता है

इंदिरा मार्केट पुल नंबर एक की ओर से रांझी, घमापुर, हनुमानताल, कांचघर, अधारताल, गाेकलपुर, सिविल लाइन सहित आसपास के लोगों का आवागमन होता है, जो प्लेटफाॅर्म नंबर एक पर आने के लिए इस मार्ग का उपयोग करते हैं।

पब्लिक के हिसाब से इसलिए जरूरी है रास्तों का खुलना

50 से अधिक प्लेटफाॅर्म नंबर एक पर रोजाना ट्रेनों की संख्या।

4000 से ऊपर इस प्लेटफाॅर्म पर रोजाना आने वाले यात्रियों की संख्या।

300 से अिधक जनता पुल नंबर एक की ओर से प्रतिदिन आती-जाती है।

400 से अधिक लोग जीआरपी थाना के सामने मार्ग बंद होने से परेशान हो रहे।

Created On :   3 April 2025 4:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story