- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- रेलवे में मान्यता को लेकर हो रहे...
Jabalpur News: रेलवे में मान्यता को लेकर हो रहे चुनाव में पहले दिन 53% मतदान
- कर्मचारी संगठनों की मान्यता को लेकर तीन दिनों तक चलेगी वोटिंग, सुबह से ही रहा कर्मचारियों में उत्साह
- पमरे में मान्यता को लेकर 5 कर्मचारी संगठन चुनावी मैदान में हैं।
- सुरक्षा को लेकर जहाँ आरपीएफ बल तैनात किया गया, वहीं सीसीटीवी की निगरानी में मतदान कराए जा रहे हैं।
Jabalpur News: पश्चिम मध्य रेल जबलपुर मंडल में कर्मचारी संगठनों की मान्यता को लेकर बुधवार से चुनावी मतदान की शुरुआत हो गई है। जबलपुर मंडल में मतदान के पहले दिन करीब 53 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं केवल जबलपुर के 6 बूथों में यह आँकड़ा 53.47 प्रतिशत रहा है। मतदान अभी दो दिन 5 व 6 दिसंबर को भी होगा। वहीं पहले दिन कर्मचारियों में सुबह से ही मतदान को लेकर काफी उत्साह दिखाई दिया। यहाँ सुरक्षा को लेकर हर बूथ के आसपास आरपीएफ का बल तैनात किया गया था।
सुबह 8 बजे से शुरू हुआ मतदान
पमरे में मान्यता को लेकर 5 कर्मचारी संगठन चुनावी मैदान में हैं। बुधवार की सुबह 8 बजे से मतदान की प्रक्रिया प्रारँभ की गई। इस दौरान सुबह से ही हर बूथ पर मतदाताओं की लाइन देखी गई। मतदान की प्रक्रिया अपनाने हर बूथ पर पोलिंग एजेंट नजर आए। वहीं बूथों के भीतर केवल मतदाताओं को भी प्रवेश दिया गया। सुरक्षा को लेकर जहाँ आरपीएफ बल तैनात किया गया, वहीं सीसीटीवी की निगरानी में मतदान कराए जा रहे हैं।
दोपहर तक 23 प्रतिशत से अधिक वोटिंग
बताया जाता है कि सुबह 8 बजे से शुरू हुई वोटिंग में शुरू से ही रफ्तार देखी गई। दोपहर 12 बजे तक 23.88 प्रतिशत वोटिंग हुई। वहीं पाँच घंटे बाद शाम 5 बजे तक यह प्रतिशत बढ़कर 51.55 प्रतिशत हो गया। केवल जबलपुर स्टेशन के 6 बूथों में शाम 6 बजे वोटिंग का आँकड़ा 53.47 प्रतिशत रहा है। इन 6 बूथों में पहले दिन 10 हजार 59 मतदाताओं ने मतदान किया।
Created On :   5 Dec 2024 5:58 PM IST