- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- कम प्रेशर से आ रहा था पानी, पाइप...
Jabalpur News: कम प्रेशर से आ रहा था पानी, पाइप लाइन काटी गई तो निकला मृत बंदर

- देखकर चकित रह गए निगम के कर्मचारी बड़ी मशक्कत के बाद निकाला
- क्षेत्रीय नागरिकों ने बताया कि भोंगाद्वार फिल्टर प्लांट का वाॅटर टैंक खुला हुआ है।
- भोंगाद्वार फिल्टर प्लांट के समीप पाइप लाइन की साफ-सफाई का काम किया जा रहा है।
Jabalpur News: भोंगाद्वार फिल्टर प्लांट के समीप डिस्ट्रीब्यूशन पाइप लाइन में मृत बंदर मिलने से हड़कंप मच गया। नगर निगम के जल विभाग के अधिकारी घटना को छिपाने में जुटे हुए हैं। इसको लेकर क्षेत्रीय नागरिकों में आक्रोश पनप रहा है। भोंगाद्वार फिल्टर प्लांट से बिलहरी, तिलहरी, सिविल लाइन्स, कजरवारा और भोंगाद्वार क्षेत्र में पानी की सप्लाई होती है। पिछले चार दिन से यहां पर पानी का प्रेशर कम आ रहा था। शिकायत पर जब कर्मचारियों ने फिल्टर प्लांट के समीप डिस्ट्रीब्यूशन पाइप लाइन को काटा तो उसमें एक मृत बंदर मिला। जल विभाग के कर्मचारियों ने आनन-फानन में मृत बंदर को फिंकवा दिया। इसके बाद से क्षेत्र में आक्रोश व्याप्त है।
खुले वाॅटर टैंक से पाइप लाइन में पहुंचा बंदर
क्षेत्रीय नागरिकों ने बताया कि भोंगाद्वार फिल्टर प्लांट का वाॅटर टैंक खुला हुआ है। बंदर वाॅटर टैंक में जाकर गिर गया होगा। वाॅटर टैंक से होते हुए बंदर डिस्ट्रीब्यूशन पाइप लाइन में आकर फंस गया होगा।
चार दिन पहले कम हुआ प्रेशर-
जानकारों का कहना है कि चार दिन पहले बंदर पाइप लाइन में फंसा होगा। इसके बाद ही पाइप लाइन से पानी का प्रेशर कम हुआ था। सप्लाई क्षेत्र के लोगों ने इसकी शिकायत निगम कार्यालय में की लेकिन शुरूआती दौर में इसे अनसुना कर दिया गया। कुछ समय बाद जब शिकायतें और बढ़ीं तो इस समस्या के समाधान को लेकर मशक्कत शुरू की गई।
एक लाख लोगों को होती है पानी की सप्लाई |इस पाइप लाइन से सप्लाई होने वाले पानी का क्षेत्र भी काफी व्यापक है। पता चला है कि भोंगाद्वार फिल्टर प्लांट से बिलहरी, तिलहरी, सिविल लाइन्स, कजरवारा और भोंगाद्वार में रहने वाले 1 लाख लोगों को पानी की सप्लाई की जाती है। यहां रहने वाले एक लाख लोग चार दिन से दूषित पानी पी रहे थे।
पाइप लाइन में मृत बंदर चार दिन से फंसा था। बंदर के शरीर से निकलने वाले बैक्टीरिया पानी को प्रदूषित कर रहे होंगे। ऐसा प्रदूषित पानी लोगों के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है। इससे पेट संबंधी बीमारियां होने का खतरा है। नगर निगम को लोगों के घर तक पहुंच रहे पानी के सैम्पल लेकर जांच करानी चाहिए।
- एचबी पालन, सेवानिवृत्त प्रोफेसर, केमेस्ट्री
जनता को पिला रहे दूषित पानी
पूर्व पार्षद राजेश यादव ने आरोप लगाया है कि नगर निगम द्वारा आम जनता को दूषित पानी की सप्लाई की जा रही है। भोंगाद्वार फिल्टर प्लांट से पहले गोबर मिले पानी की सप्लाई की जा रही थी, अब पाइप लाइन में मृत बंदर मिलने से नगर निगम से भरोसा उठ गया है।
भोंगाद्वार फिल्टर प्लांट के समीप पाइप लाइन की साफ-सफाई का काम किया जा रहा है। पाइप लाइन में मृत बंदर मिलने की बात सही नहीं है।
-कमलेश श्रीवास्तव, जल प्रभारी, ननि
Created On :   27 March 2025 6:15 PM IST