- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- 86 एकड़ जमीन पर बन रही जिले की सबसे...
Jabalpur News: 86 एकड़ जमीन पर बन रही जिले की सबसे बड़ी गौशाला
- एक साथ रखे जा सकेंगे 6 हजार गौवंश
- 15 दिसंबर को मुख्यमंत्री करेंगे भूमिपूजन, 42 करोड़ की लागत से होगा निर्माण
- गौशाला में गाैवंश को रखने के लिए 33 अलग-अलग शेड बनाए जाएँगे।
Jabalpur News: खमरिया के आगे कुंडम रोड पर ग्राम उमरिया में 86 एकड़ जमीन पर जिले की सबसे बड़ी गौशाला का निर्माण किया जा रहा है। 42 करोड़ की लागत से बनने वाली इस गौशाला का भूमिपूजन 15 दिसंबर को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा किया जाएगा। इसको लेकर तैयारियाँ जोरों पर चल रही हैं। नगर निगम के वार्ड क्रमांक-79 में बन रहे इस प्रोजेक्ट का जिम्मा जिला प्रशासन और नगर निगम को संयुक्त रूप से सौंपा गया है।
बताया गया है कि इस विशाल गौशाला में 6000 गौवंश को एक साथ आश्रय मिल सकेगा। सब कुछ ठीक रहा तो यह गौशाला अन्य जिलों के लिए मिसाल बन जाएगी। जानकारों के अनुसार उमरिया में बन रही गौशाला अत्याधुनिक और सर्वसुविधायुक्त होगी।
गौशाला में गाैवंश को रखने के लिए 33 अलग-अलग शेड बनाए जाएँगे। जिसमें गाय, बछड़े, बैल, बीमार गौवंश की अलग-अलग व्यवस्था की गई है। गौवंश की सुरक्षा के लिए चारों तरफ बाउंड्रीवॉल बनाई जाएगी।
उमरिया मुख्य मार्ग से गौशाला तक पहुँचने के लिए 1.5 किलोमीटर सड़क का निर्माण भी कराया जाएगा। सुरक्षा के लिए गौशाला में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएँगे। एडमिन ब्लॉक से गौशाला की सीसीटीवी कैमरों के जरिए मॉनिटरिंग भी की जाएगी।
त्वरित उपचार के लिए होगी वेटरनरी डिस्पेंसरी
गौशाला में गौवंश की देखरेख के लिए वेटरनरी डिस्पेंसरी भी बनाई जा रही है। यहाँ पर पशु चिकित्सकों के साथ ही स्टाफ की नियुक्ति की जाएगी, यह व्यवस्था गौवंश की नियमित रूप से देखरेख के लिए की जा रही है। एडमिन ब्लॉक के साथ ही केयरटेकर के रहने के लिए भी ब्लॉक बनाया जा रहा है।
Created On :   12 Dec 2024 7:42 PM IST