- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- स्टेशन के हर द्वार पर तैनात रहा...
Jabalpur News: स्टेशन के हर द्वार पर तैनात रहा टीटी स्टाफ, बिना टिकट बाहर निकलते साढ़े आठ सौ यात्री पकड़ाए
- देवरी में चला किलाबंदी टिकट चैकिंग अभियान, आधा सैकड़ा टीम ने की जाँच
- दर्जनों ट्रेनों में लगातार आठ घंटे आकस्मिक जाँच कराई गई।
- प्लेटफाॅर्म पर प्रवेश के लिए यात्रा टिकट या प्लेटफाॅर्म टिकट होना जरूरी है।
Jabalpur News: रेल मंडल के देवरी स्टेशन पर लंबे समय बाद माहौल इतना सख्त नजर आया मानो कोई वीआईपी मूवमेंट होने वाला है। स्टेशन के हर प्रवेश और निकासी द्वार पर टीटी मुस्तैद नजर आ रहे थे और यहाँ से निकलने वाले हर एक यात्री की जाँच की गई। जिसमें बिना टिकट सफर करने वाले यात्री स्टेशन से बाहर नहीं निकल पाए और जाँच कर रहे टीटी दल के हत्थे चढ़ गए।
बताया जाता है कि गुरुवार को देवरी स्टेशन पर किलाबंदी टिकट चैकिंग अभियान चलाया गया, सभी द्वार सील कर दिए गए और टिकट की जाँच की गई। इस दौरान मौके पर सीनियर डीसीएम डाॅ. मधुर वर्मा के निर्देशन में सहायक वाणिज्य प्रबंधक ग्रेसियस नाजरत के नेतृत्व में 49 टिकट चैकिंग स्टाफ तैनात किया गया। इनके द्वारा सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलाई जाँच के दौरान करीब 856 यात्रियों को पकड़कर उनसे 5 लाख रुपए से अधिक की राशि बतौर जुर्माना जमा कराया गया। जाँच के दौरान आरपीएफ व जीआरपी बल भी उपस्थित रहा।
इन ट्रेनों की हुई जाँच
बताया जाता है कि जाँच के दौरान रीवा-शटल एक्सप्रेस, प्रयागराज छिवकी-इटारसी एक्सप्रेस, हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर महाकौशल एक्सप्रेस, रीवा-जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस, कटनी-इटारसी मेमू, पुणे-दरभंगा एक्सप्रेस, गोरखपुर वीकली एक्सप्रेस, गंगा कावेरी एक्सप्रेस, बरौनी स्पेशल, दानापुर-पुणे सुपरफास्ट, जनता एक्सप्रेस, पवन एक्सप्रेस, संघमित्रा सुपरफास्ट, सिंगरौली-जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनों को चैक किया गया। स्टेशन पर अवैध वेंडरों, प्लेटफाॅर्म पर आने वाले ऑटो चालक, बिना प्लेटफाॅर्म टिकट लिए प्लेटफाॅर्म पर घूमने वालों के साथ ही गंदगी फैलाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की गई।
14 ट्रेनों को रोककर हुई जाँच
इस दौरान 14 यात्री ट्रेनों को देवरी स्टेशन पर रोककर जाँच की गई। यात्री ट्रेनों में डेली अप-डाउन करने वाले एमएसटी धारक आरक्षित कोचों में यात्रा करते पकड़े गए। अनियमित टिकट लेकर तथा अनधिकृत रूप से यात्रा करने वालों एवं स्टेशनों पर आवारा घूमने वालों की बढ़ती संख्या को देखते हुए यह विशेष औचक निरीक्षण अभियान चलाया गया।
दर्जनों ट्रेनों में लगातार आठ घंटे आकस्मिक जाँच कराई गई। बड़ी मात्रा में बिना टिकट यात्रियों को पकड़कर वैधानिक कार्रवाई की गई है। विभिन्न स्टेशनों पर निरंतर यह अभियान चलेगा। उचित टिकट लेकर यात्रा करना जरूरी है, साथ ही प्लेटफाॅर्म पर प्रवेश के लिए यात्रा टिकट या प्लेटफाॅर्म टिकट होना जरूरी है।
-डाॅ. मधुर वर्मा, सीनियर डीसीएम
Created On :   20 Dec 2024 7:24 PM IST