Jabalpur News: कागज की तरह चिपट गया ट्रैवलर वाहन, ग्रामीण स्तब्ध

कागज की तरह चिपट गया ट्रैवलर वाहन, ग्रामीण स्तब्ध
  • क्रेन की मदद से हटवाया गया ट्रक, घंटों तक लगा रहा जाम
  • ट्रक को हटाए जाने के बाद आवागमन प्रारंभ हो पाया।
  • अधिकारियों के निर्देश पर सभी मरने वालों का पीएम सिहोरा अस्पताल में कराया गया।

Jabalpur News: सिहोरा के आगे हाईवे पर बरगी मोहला गाँव के समीप मंगलवार की सुबह हुए भीषण हादसे को देखकर ग्रामीण स्तब्ध रह गए। ग्रामीणों ने मदद का प्रयास भी किया लेकिन हालात इतने दयनीय थे कि कुछ कर पाना उनके बस के बाहर लग रहा था। ग्रामीणों की ही सूचना पर पहुँची पुलिस व एनएचएआई की टीम ने क्रेन की मदद से ट्रक में लोड पुट्टी के बोरों को खाली करवाया उसके बाद ट्रक को सड़क से हटाया गया। इस प्रक्रिया के दौरान हाईवे पर लम्बा जाम लगा रहा।

ट्रक को हटाए जाने के बाद आवागमन प्रारंभ हो पाया। ज्ञात हो कि प्रयागराज महाकुंभ का आयोजन चल रहा है। हैवी ट्रैफिक की वजह से हाईवे पर हादसों की संख्या भी बढ़ गई है। प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीणों ने बताया कि ट्रक की टक्कर लगने से ट्रैवलर वाहन कागज की तरह चिपट गया था और तीर्थयात्री उसमें फँस गये थे। लोगों ने उन्हें निकालने का भी प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिल पा रही थी।

घटना की जानकारी देने पर एनएचएआई व पुलिस अधिकारी मौके पर पहुँचे और ट्रैवलर से बमुश्किल दो घायलोंं व 6 शवों को बाहर निकलवाकर सिहोरा अस्पताल पहुँचाया, वहीं एक यात्री तो ट्रैवलर में बुरी तरह चिपट गया था, उसे निकालने में करीब एक घंटे से अधिक का समय लगा। इस दौरान घटनास्थल पर आसपास के गाँव बरगी, मोहला, हरदुआ के लोगों की भीड़ जमा रही।

लगातार हो रहे हादसे

बरगी मोहला में हुए हादसे के पहले जनवरी माह में बरगी मोहास के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार निजी कंपनी में कार्यरत सुरक्षा कर्मी जितेंद्र पटैल उम्र 32 वर्ष, दुर्गेश राव उम्र 22 वर्ष की मौत हो गई थी। वहीं बरगी कालादेही के पास महाकुंभ जा रहे महाराष्ट्र के एक परिवार की एसयूवी कार पुलिया से टकरा गई थी। हादसे में कार सवार नरेश पटैल उम्र 50 वर्ष, उनकी पत्नी नीरू पटैल उम्र 48 वर्ष व रिश्तेदार शिल्पा पटैल की मौत हो गई थी। इसी तरह बरगी के पास हाईवे पर ट्रक की टक्कर से कार सवार रेलवे में लोको पायलट आनंद राय उम्र 40 वर्ष की मौत हो गई थी।

सिहोरा में हुआ पीएम

हादसे की जानकारी लगते ही जिला कलेक्टर दीपक सक्सेना, एसपी सम्पत उपाध्याय घटनास्थल के लिए रवाना हुए। अधिकारियों के निर्देश पर सभी मरने वालों का पीएम सिहोरा अस्पताल में कराया गया। पीएम के बाद देर रात पुलिस अमला मृतकों के परिजनों के साथ शवों को लेकर सिकंदराबाद के गांधी मेडिकल काॅलेज के लिए रवाना होेगा।

बैंक कर्मी व व्यापारी थे सभी

कल्लन प्रताप ने बताया कि ट्रैवलर सवार जो लोग हादसे का शिकार हुए हैं वे सभी हैदराबाद के रहने वाले हैं जो कि व्यापारी व बैंक कर्मी हैं। प्रताप की मदद से प्रशासन द्वारा हादसे के शिकार लोगों के परिजनोंं से बात कर उन्हें घटना से अवगत कराया गया। जानकारी लगने पर परिजन हैदराबाद से जबलपुर के लिए रवाना हुए।

Created On :   12 Feb 2025 5:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story