- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- यातायात व्यवस्था पटरी से नीचे, बीच...
Jabalpur News: यातायात व्यवस्था पटरी से नीचे, बीच रोड तक मैकेनिकों और वाहनों का कब्जा
- पुराना बस स्टैंड से एमएलबी जाने वाले मार्ग पर हर तरफ अराजकता, जानकर भी अनजान बने जिम्मेदार
- क्षेत्रीय नागरिकों का कहना है कि पुराना बस स्टैंड तिराहे पर चौतरफा अतिक्रमण हैं।
- ऑटो और ई-रिक्शा की धमाचौकड़ी के कारण लेफ्ट टर्न भी बंद हो जाता है।
Jabalpur News: शहर के अतिव्यस्त मार्ग पुराने बस स्टैंड से एमएलबी स्कूल की ओर जाने वाली सड़क पर मैकेनिकों और सुधार के लिए आने वाले वाहनों ने कब्जा कर लिया है। यहाँ यातायात व्यवस्था छिन्न-भिन्न हो गई है। क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि पुराना बस स्टैंड से एमएलबी स्कूल की तरफ जाने वाली सड़क पर दिन भर हैवी ट्रैफिक रहता है। सड़क पर मैकेनिकों के कब्जे से लोगों का चलना मुश्किल हो रहा है। हालात अराजक हैं और लोग परेशान हैं। हैरानी की बात यह है कि जिम्मेदार विभागों के अधिकारी सब कुछ जानकर भी आँखें बंद किए बैठे हैं।
लेफ्ट टर्न भी हो जाता है बंद
क्षेत्रीय नागरिकों का कहना है कि पुराना बस स्टैंड तिराहे पर चौतरफा अतिक्रमण हैं। ऑटो और ई-रिक्शा की धमाचौकड़ी के कारण लेफ्ट टर्न भी बंद हो जाता है। यहाँ पर ऑटो, ई-रिक्शा और चार पहिया वाहनों की सड़क पर पार्किंग की जा रही है जिसके कारण सड़क पर बार-बार जाम लग रहा है लेकिन जिम्मेदार विभाग के अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं।
आखिर कब उठाएँगे सख्त कदम
लोगों का कहना है कि शहर के बीचों-बीच इस तरह के अराजक हालात होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कितनी ताज्जुब की बात है कि नगर निगम द्वारा पूरे शहर में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जा रही है लेकिन चंद कदम दूरी पर पुराने बस स्टैंड से एमएलबी जाने वाले मार्ग पर काबिज अवैध अतिक्रमणों की ओर अफसरों का कोई ध्यान नहीं है, जिससे यह समस्या बढ़ती जा रही है।
मैकेनिक जोन में किया जाए शिफ्ट
नागरिकों का कहना है कि मैकेनिकों का काम भी जरूरी है। इससे कई लोगों का रोजगार चलता है, लेकिन इसके लिए सड़कों पर कब्जा करके वाहनों को सुधारा जाना बेहद गलत है। इसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है। जनप्रतिनिधियों और अफसरों को चाहिए कि वे समन्वय बनाकर कार्यवाही करें और वाहन सुधार के कार्य में लगे लोगों को मैकेनिक जाेनों में शिफ्ट करें। इससे जहाँ मैकेनिकों का रोजगार बना रहेगा, वहीं आम जनता को भी व्यस्ततम मार्गों पर रोज लगने वाले जाम से राहत मिलेगी।
पुराना बस स्टैंड से एमएलबी रोड पर अतिक्रमण हटाने और वाहनों को जब्त करने की कार्रवाई समय-समय पर की जाती है। दोबारा जमने वाले अतिक्रमणों को जल्द हटाने की कार्रवाई की जाएगी।
- सागर बोरकर, सहायक अतिक्रमण अधिकारी नगर निगम
Created On :   5 Dec 2024 6:10 PM IST