Jabalpur News ।: Jabalpur News । नयागाँव सोसायटी में एक ही समय पर अलग-अलग जगह दिखे तीन तेंदुए

Jabalpur  News । नयागाँव सोसायटी में एक ही समय पर अलग-अलग जगह दिखे तीन तेंदुए

Jabalpur News ।Jabalpur News ।एमपीईबी स्थित नयागाँव सोसायटी में एक बार िफर तेंदुओं को लेकर दहशत का माहौल िनर्मित है। सोमवार की सुबह करीब 6 बजे तीन अलग-अलग जगहों पर तीन तेंदुओं को लोगों ने घूमते हुए देखा। सबसे पहले एक सिक्योरिटी गार्ड ने तेंदुए को देखकर वॉकी-टॉकी पर दूसरे साथियों को अलर्ट किया, इसके बाद एक सफाई कर्मी तेंदुआ दिखने के बाद दहशत में आ गया। तीसरा तेंदुआ घरों में काम करने वाली एक महिला को दिखा। खबर फैलने के बाद सोसायटी के अध्यक्ष रजत भार्गव समेत कई लोग मौके पर पहुँच गए थे। श्री भार्गव ने बताया िक ठाकुरताल की पहाड़ी से लगे बरसाती नाला तेंदुओं का कॉरिडोर है, जहाँ से अक्सर उनका मूवमेंट होता रहता है। मानसून के दौरान तेंदुए जंगल से बाहर नहीं िनकलते, लेकिन ठंड की शुरुआत से तेज गर्मी पड़ने तक शिकार (स्ट्रीट डॉग) की तलाश में तेंदुए काॅलोनी के आसपास मूवमेंट करने लगते हैं। हालांिक अभी तक तेंदुओं ने किसी भी इंसान पर हमला नहीं िकया है, इसलिए काॅलोनी के लोगों में इनके मूवमेंट से ज्यादा दहशत नहीं रहती लेकिन फिर भी िकसी अनहोनी से इनकार नहीं किया जा सकता, लिहाजा वन िवभाग की टीम यहाँ रात्रि गश्त के साथ दिन में पेट्रोलिंग करे, ताकि लोगों में असुरक्षा की भावना कम हो।

Created On :   30 Sept 2024 11:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story