- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- समय और ऊर्जा को लगाएँ तो गणित भी हो...
Jabalpur News: समय और ऊर्जा को लगाएँ तो गणित भी हो जाता है आसान
- रादुविवि में गणित दिवस पर तीन दिवसीय कार्यशाला का हुआ समापन
- प्रासंगिक बनने के लिए गणित की बेहतर समझ होनी चाहिए
Jabalpur News: रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय गणित दिवस पर आयोजित तीन दिवसीय कार्यशाला का समापन शुक्रवार को हुआ। समापन अवसर पर पुरस्कार वितरण भी हुआ। इसमें क्विज में प्रथम गणित विभाग की छात्रा आकृति द्विवेदी, पोस्टर में शासकीय विज्ञान कॉलेज के छात्र सुयश जैन एवं पोस्टर प्रजेंटेशन में विभाग की छात्रा अनन्या यादव को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। सभी को प्रमाण पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर पुरस्कृत किया गया।
कुलगुरु प्रो. राजेश कुमार वर्मा ने कहा कि प्रासंगिक बनने के लिए गणित की बेहतर समझ होनी चाहिए, क्योंकि इसके बिना हम किसी भी क्षेत्र में उत्कृष्टता हासिल नहीं कर सकते। उन्होंने विषय से संबंधित विभिन्न प्रकार के भय का जिक्र करते हुए कहा कि अगर हम खुद को प्रतिबद्ध करते हैं और गणित के लिए समय और ऊर्जा लगाते हैं, तो यह दिलचस्प और समझने में आसान हो जाएगा।
समापन कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद विक्रम वि.वि. उज्जैन के पूर्व कुलगुरु प्रो. अखिलेश कुमार पाण्डेय ने कहा कि गणित के अनुप्रयोगों के साथ-साथ श्रीनिवास रामानुजन के जीवन इतिहास और योगदान पर विचार-विमर्श युवा छात्रों को गणित में करियर विकल्प तलाशने के लिए प्रेरित कर सकता है।
प्रो. राकेश बाजपेयी ने कहा कि यह दिन न केवल उस व्यक्ति को श्रद्धांजलि है, जिसने गणित की दुनिया में अद्वितीय योगदान दिया, बल्कि उस अनुशासन का उत्सव भी है जो ब्रह्मांड की हमारी समझ को आकार देना जारी रखता है।
कार्यक्रम में प्रो. मृदुला दुबे, डॉ. पुष्पराज चौधरी एवं विभाग के समस्त छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।
Created On :   21 Dec 2024 6:35 PM IST