Jabalpur News: तिलवारा थाना क्षेत्र के ग्राम घुंसौर में हुआ हादसा

तिलवारा थाना क्षेत्र के ग्राम घुंसौर में हुआ हादसा
  • बाइकों में सीधी भिड़ंत, 3 की मौत, 1 घायल
  • सूचना मिलने पर मामला दर्ज कर पुलिस ने शव पीएम कराने के बाद गुरुवार को परिजनों को सौंपे।

Jabalpur News: तिलवारा थाना क्षेत्र स्थित ग्राम घुंसौर में बुधवार की रात दो बाइकों में सीधी भिड़ंत हो गई। हादसे में दोनों बाइकों में सवार 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में 3 की मौत हो गई, वहीं एक की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे इलाज के लिए मेडिकल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने पर मामला दर्ज कर पुलिस ने शव पीएम कराने के बाद गुरुवार को परिजनों को सौंपे।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सिवनी के ग्राम धूमा स्थित रायचौर में रहने वाला रंजीत कुलस्ते उम्र 20 वर्ष, गाँव के ही राम भरोसे के साथ बुधवार को बाइक से तिलवाराघाट में आयोजित मेला घूमने के लिए आया था। मेला घूमने के बाद रात में दोनों अपने गाँव वापस लौट रहे थे।

जैसे ही वे ग्राम घुंसौर के पास पहुँचे सामने से दूसरी बाइक पर जोधपुर पड़ाव निवासी लक्ष्मण गोंड उम्र 19 वर्ष और संदीप बरकड़े उम्र 18 वर्ष आ रहे थे। दोनों बाइकों की रफ्तार तेज हाेने के कारण टक्कर होते ही दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए व दोनों बाइकों में सवार युवक बाइक से उछलकर सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।

इधर, अज्ञात वाहन की टक्कर से गई युवक की जान

खितौला थाना क्षेत्र में पहरेवा नाका के पास बुधवार की रात बेलगाम भागते अज्ञात वाहन के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए सड़क पर पैदल जा रहे 40 वर्षीय युवक को टक्कर मारकर घायल कर दिया। हादसे में गंभीर रूप से घायल की मौत हो गई। सूचना मिलने पर मामला दर्ज कर पुलिस अज्ञात वाहन चालक की पतासाजी में जुटी है। जानकारी के अनुसार ग्राम बरगवाँ निवासी प्रभात पटेल बुधवार की रात किसी काम से पैदल जा रहा था।

वह पहरेवा नाका के पास पहुँचा, तभी उसे किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे इलाज के लिए भेजा जाता लेकिन उससे पहले ही उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुँची और मर्ग कायम कर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खँगाल कर आरोपी चालक की पतासाजी के प्रयास शुरू किए गए।

आवाज सुनकर दौड़े राहगीर

बाइकों के टकराते ही जोरदार आवाज हुई जिसे सुनकर ग्रामीण मदद को दौड़े और 108 एम्बुलेंस बुलाकर सभी घायलों को इलाज के लिए मेडिकल पहुँचाया। अस्पताल में परीक्षण उपरांत चिकित्सकों ने घायल रंजीत कुलस्ते, लक्ष्मण गोंड व संदीप बरकड़े को मृत घोषित कर दिया।

सूचना पर पहुँची पुलिस

टीआई ब्रजेश मिश्रा ने बताया कि हादसे की सूचना पाकर पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुँची, वहाँ पर क्षतिग्रस्त हालत में पड़ी दोनों बाइकों को जब्त कर थाने पहुँचाया गया। पुलिस द्वारा आसपास के लोगों से पूछताछ कर घटना की जाँच की जा रही है।

वाहन चेकिंग के दौरान हादसा| ओमती थाने के समीप गुरुवार को वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने कलेक्ट्रेट चौक की ओर से आ रहे बाइक सवार युवक को रुकने के लिए हाथ दिया। युवक ने अचानक गाड़ी मोड़ी और पीछे से आ रही गाड़ी से टकरा गया। घटना में युवक समेत पीछे से आ रही गाड़ी में सवार तीन लोग घायल हो गए। हादसे में घायलों को मामूली चोटें आई हैं।

Created On :   17 Jan 2025 7:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story