Jabalpur News: रेल मंत्रालय के भी निर्देश हैं काॅलोनियों, स्कूलों और तालाबों से दूर हो मालगोदाम

रेल मंत्रालय के भी निर्देश हैं काॅलोनियों, स्कूलों और तालाबों से दूर हो मालगोदाम
  • कछपुरा मालगाेदाम में साइडिंग जारी रखने से रेलवे कर रहा मंत्रालय के आदेश का उल्लंघन
  • मानवाधिकार को सौंपी शिकायत
  • काॅलोनियों के साथ ही स्कूल है, समीप ही ऐतिहासिक गुलौआ तालाब है।

Jabalpur News: कछपुरा मालगोदाम को अब रहवासी क्षेत्रों से अन्यत्र शिफ्ट करने की मांग तेज होने लगी है। इस साइडिंग से उड़ती धूल लोगाें के घरों तक तो पहुंच ही रही है, साथ ही यहां के लोगाें का आवागमन भी प्रभावित हो रहा है। यहां के निवासी रेलवे प्रशासन से लगातार वाॅटर कर्टेन लगाने या फिर पक्की सड़क बनाने की मांग कर रहे हैं, मगर इस पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

ऐसा नहीं है कि रेल प्रशासन केवल काॅलाेनीवासियों की गुहार की अनसुनी कर रहा है, बल्कि वह तो अपने मंत्रालय के आदेश की भी अनदेखी करने से बाज नहीं आ रहा है। साइडिंग को लेकर रेलवे मंत्रालय का स्पष्ट रुख है कि रहवासी क्षेत्रों, शैक्षणिक संस्थाएं और तालाबाें के आसपास मालगोदाम नहीं होना चाहिए। इस आशय का मंत्रालय द्वारा क्र ईआरबी-1/2016/23/19 व 8/4/2016 को आदेश जारी कर साइड लाइन, मालगोदामों के संचालन को लेेकर स्थिति स्पष्ट करते हुए पर्यावरण की दृष्टि से इन महत्वपूर्ण जगहों से दूर रखने कहा गया है।

बताया जाता है कि कछपुरा मालगोदाम घनी बस्ती से सटा हुआ है। यहां काॅलोनियों के साथ ही स्कूल है, समीप ही ऐतिहासिक गुलौआ तालाब है। इतना ही नहीं जबलपुर मास्टर प्लान में दर्शाया हुआ ग्रीन बेल्ट से यह मालगोदाम सटा हुआ है। इस मालगोदाम में अब रोजाना बड़ी संख्या में ट्रकों की आवाजाही हो रही है जिसमें सीमेंट, फर्टिलाइजर, आयरन तथा खाद्यान्न की लोडिंग व अनलोडिंग जारी है।

मालगोदाम को शिफ्ट करने चलाया हस्ताक्षर अभियान

कछपुरा मालगोदाम को अन्यत्र शिफ्ट करने की मांग को लेकर कांग्रेस पार्षद दल ने हस्ताक्षर अभियान प्रारंभ किया है। इस संबंध में नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा ने बताया कि इस मालगोदाम को शिफ्ट करने लगातार आंदोलन किया गया है। पमरे महाप्रबंधक, डीआरएम, सांसद सहित अन्य जिम्मेदार लोगों को ज्ञापन सौंपा गया। धरना प्रदर्शन और मानव शृंखला बनाकर आंदोलन किया गया।

इसके बाद भी इसे शिफ्ट नहीं किया गया। अब हस्ताक्षर अभियान प्रारंभ किया गया है जिसे लोगों का समर्थन मिल रहा है। पहले दिन शुक्रवार को एक सैकड़ा से अधिक लोगों ने हस्ताक्षर कर मांग को अपना समर्थन दिया। आगामी एक सप्ताह तक कछपुरा क्षेत्र में आने वाली सभी काॅलोनियों पुष्पक नगर, कंचन नगर, गुरुकुंज, गणेश नगर, भूलन बस्ती, श्रीनगर काॅलोनी, सोसायटी सहित आसपास की अन्य काॅलोनियों में हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा। इन हस्ताक्षर युक्त पोस्ट कार्ड को पमरे जीएम को सौंपा जाएगा।

अभियान में पहले दिन राहुल अग्रवाल, अभिषेक पटेल, लकी पटेल, रामचरण, जगदीश विश्वकर्मा, संतोष, अभिषेक जैन, सत्तू ठाकुर, रवि यादव, जेपी पाठक, नंद कुमार श्रीवास्तव, गणेश गुप्ता सहित अन्य शामिल रहे।

पीसीबी की गाइड लाइन की अनदेखी

नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच के डाॅ. पीजी नाजपांडे, रजत भार्गव, एड. प्रभात यादव का कहना है कि मालगोदाम स्कूलों, काॅलाेनियों और तालाबों के समीप नहीं हो सकता है ये रेलवे मंत्रालय के आदेश हैं। इसके अलावा केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने 2010 में गाइड लाइन तथा पर्यावरण प्रबंधन पर गाइड लाइन जारी की है, लेकिन इस गाइड लाइन की अनदेखी जारी रखकर लोडिंग व अनलोडिंग हो रही है। धूल, ध्वनि तथा जल प्रदूषण की मॉनिटरिंग नहीं हो रही है। इस संबंध में उपभोक्ता मंच ने मानवाधिकार आयोग को पत्र भेजकर हस्तक्षेप करने की मांग की है।

Created On :   22 Feb 2025 12:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story