- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- गोंडवाना सुपरफास्ट की पाॅवर कार हुई...
Jabalpur News: गोंडवाना सुपरफास्ट की पाॅवर कार हुई सिक, ट्रेन की इलेक्ट्रिक सप्लाई गड़बड़ाई
- दूसरी पाॅवर गाड़ी लगाकर एक घंटे देरी से रवाना की गई ट्रेन, प्लेटफाॅर्म पर बैठे रहे यात्री
- यात्रियों को प्लेटफाॅर्म पर बैठकर ही ट्रेन के जाने का इंतजार करना पड़ गया।
- पाॅवर कार के बिना ट्रेन का संचालन संभव नहीं है।
Jabalpur News: जबलपुर से हजरत निजामुद्दीन जाने वाली गोंडवाना सुपरफास्ट एक्सप्रेस में लगी पाॅवर कार अचानक सिक हो गई, जिसके चलते ट्रेन की पूरी इलेक्ट्रिक सप्लाई प्रभावित हुई। इस दौरान प्लेटफाॅर्म से रवाना होने के ऐन वक्त में ट्रेन प्लेटफाॅर्म पर ही खड़ी रही। काफी मशक्कत के बाद भी जब सुधार कार्य संभव नहीं हुआ तो ट्रेन में दूसरी पाॅवर कार लगाकर उसे आगे रवाना किया गया। इस दौरान ट्रेन करीब एक घंटे देरी से रवाना हुई, जिससे यात्रियों को प्लेटफाॅर्म पर बैठकर ही ट्रेन के जाने का इंतजार करना पड़ गया।
बताया जाता है कि जबलपुर से दिल्ली जाने वाली गोंडवाना सुपरफास्ट एक्सप्रेस जबलपुर मुख्य स्टेशन के प्लेटफाॅर्म नंबर 6 से करीब 3.15 बजे रवाना होती है। इस समय के अनुसार गोंडवाना ट्रेन से सफर करने वाली यात्री निर्धारित समय पर प्लेटफाॅर्म पर पहुँच गए और ट्रेन आने का इंतजार करने लगे। यात्री इस बात को लेकर भी आश्चर्य व्यक्त कर रहे थे कि जब ट्रेन जबलपुर से ही बनती है तो फिर निर्धारित समय पर प्लेटफाॅर्म पर क्यों नहीं आ रही है। कुछ यात्रियों ने तो स्टेशन पर उपस्थित रेलवे अधिकारियों से भी ट्रेन के विलंब होने का कारण पूछा, मगर वे भी कुछ संतोषजनक जवाब नहीं दे सके।
पाॅवर कार के बिना ट्रेन का संचालन संभव नहीं
पाॅवर कार के बिना ट्रेन का संचालन संभव नहीं है। यह ट्रेन के पिछले हिस्से में लगा होता है और ओएचई लाइन से सीधे इलेक्ट्रिक सप्लाई पहले पाॅवर कार में आती है। इसके बाद इससे पूरे ट्रेन में सप्लाई जाती है। पाॅवर सप्लाई न हाेने पर कोच के एसी भी नहीं चल सकते हैं।
जब ट्रेन काे आगे रवाना किए जाने का समय आया तो देखा कि इसकी पाॅवर कार तो सिक हो गई है, जो काम नहीं कर रही है तो पहले इसके सुधार की संभावना देखी गई मगर जब सुधार संभव नहीं हो सका तो आनन-फानन में दूसरी पाॅवर गाड़ी लगाकर ट्रेन को आगे रवाना किया गया।
Created On :   25 Dec 2024 3:03 PM IST