- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- जाम हटा, लेकिन हाईवे पर दक्षिण से आ...
Jabalpur News: जाम हटा, लेकिन हाईवे पर दक्षिण से आ रहे वाहनों से अब भी हैवी ट्रैफिक
![जाम हटा, लेकिन हाईवे पर दक्षिण से आ रहे वाहनों से अब भी हैवी ट्रैफिक जाम हटा, लेकिन हाईवे पर दक्षिण से आ रहे वाहनों से अब भी हैवी ट्रैफिक](https://www.bhaskarhindi.com/h-upload/2025/02/11/1402511-whatsapp-image-2025-02-11-at-42241-pm.webp)
- प्रयागराज बाॅर्डर के खुलने से नेशनल हाईवे पर अब वाहन अपनी गति से निकल रहे, टोल में अब भी बैरियर फ्री
- हाईवे पर पुलिस बल को तैनात रखा गया है जो बेवजह लगने वाले जाम पर नजर रख रहा है।
- बीते दिन जो हाईवे पर जाम था उसमें शहरी हिस्से में आने वाली सड़कों पर भी जाम की स्थिति रही।
Jabalpur News: नेशनल हाईवे 30 और 34, 45 में जो बीते शाम से जाम लगा था वह सोमवार सुबह तक खुल गया। कुंभ स्नान के लिए प्रयागराज जाने वाले वाहनों का काफिला अभी भी लेकिन उसी गति से इन हाईवे पर निकल रहा है। सोमवार को लखनादौन, धूमा, बरगी, सिहोरा, गोसलपुर और स्लीमनाबाद क्षेत्र की पुलिस मौके पर तैनात रही जिसने वाहनों को धीरे-धीरे आगे बढ़वाया।
सुबह के बाद दोपहर तक ट्रैफिक अपनी गति पर था। अभी हाईवे पर पुलिस बल को तैनात रखा गया है जो बेवजह लगने वाले जाम पर नजर रख रहा है। बताया गया है कि टोल को अभी भी बैरियर फ्री रखा गया है, ताकि वाहनों का जमावड़ा टोल पर न हो सके। गौरतलब है कि नागपुर-सिवनी की ओर से जबलपुर की ओर महाराष्ट्र सहित दक्षिण के पाँच राज्यों से वाहनों का लंबा काफिला लगातार आ रहा है।
वाहनों के आने का क्रम जो विगत दिवस था वह अब भी है पर जाम से कुछ हद तक राहत है। बरगी सीएसपी सुनील नेमा के अनुसार हाईवे टोल पर विशेष नजर रखी जा रही है, ताकि वाहन किसी भी तरह से इन पर रुके नहीं।
भेड़ाघाट भी पहुँचे हजारों पर्यटक,किया वादियों का दीदार
इधर, भोपाल रूट से आने वाले कई श्रद्धालु ऐसे भी रहे जिन्हें प्रयागराज की तरफ बढ़ने की बजाय भेड़ाघाट का रुख करना पड़ा। रविवार को तो वैसे भी भेड़ाघाट में औसत से ज्यादा भीड़ रहती है पर सोमवार को भी कुछ इसी तरह का नजारा रहा।
जो जबलपुर-भोपाल हाईवे में ट्रैफिक जाम था, उसमें दर्जनों वाहन भेड़ाघाट की ओर मुड़ गये जिससे नर्मदा तट पर ज्यादा भीड़ रही। इसी तरह हाईवे के लम्हेटा चौराहे की ओर से भी लोग लम्हेटा, भेड़ाघाट की ओर गये। बीते दिन जो हाईवे पर जाम था उसमें शहरी हिस्से में आने वाली सड़कों पर भी जाम की स्थिति रही।
Created On :   11 Feb 2025 7:30 PM IST