- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- टक्कर मारने के बाद झोपड़ी में जा...
Jabalpur News: टक्कर मारने के बाद झोपड़ी में जा घुसी जीप, वृद्ध की मौत, एक अन्य भी घायल
- कुंडम थाना क्षेत्र के बिलटुकरी तिराहे के समीप हुई घटना, भाग निकला चालक
- प्राथमिक औपचारिकताएँ कराने के बाद शव को रेल पुलिस द्वारा परिजनों को सौंपा दिया गया।
Jabalpur News: कुंडम थाना क्षेत्र स्थित बिलटुकरी तिराहे के पास रविवार की शाम बेलगाम भागती जीप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बैठे दो ग्रामीणोंं को कुचलते हुए एक झोपड़ी में जा घुसी। इस हादसे में घायल 65 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई, वहीं दूसरे की हालत गंभीर बताई जा रही है। उसे इलाज के लिए मेडिकल में भर्ती कराया गया है। बताया गया है कि घटना के बाद जीप चालक मौके से से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी जीप चालक की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू किए हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम बिजौरी निवासी रामचरण झारिया उम्र 65 वर्ष व मुकेश गोंटिया बिलटुकरी चौराहे पर बनी एक झोपड़ीनुमा चाय की दुकान के बाहर बैठकर बस का इंतजार कर रहे थे। उसी दौरान जीप क्रमांक एमपी 20 टीए 1798 का चालक तेज रफ्तार वाहन चलाते हुए आया। चौराहे पर अचानक जीप बहक गई और सड़क किनारे बनी टपरिया के बाहर बैठे रामचरण व मुकेश को टक्कर मारते हुए झोपड़ी में घुस गई।
हादसे के बाद चालक मौके से भाग निकला, वहीं गंभीर रूप से घायल रामचरण व मुकेश को इलाज के लिए मेडिकल अस्पताल रेफर किया गया, जहाँ चिकित्सकों ने रामचरण को मृत घोषित कर दिया, वहीं मुकेश का इलाज जारी है।
बाइक की टक्कर से 2 घायल
पनागर थाना में ग्राम कूड़न बहोरीबंद कटनी निवासी नगीना गोंड ठाकुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। उनके अनुसार पति राजेश गोंड और सतीश कुमार जरूरी कार्यवश पठरा उमरिया तक साइकिल से जा रहे थे, तभी पीछे से आए अरुण और सुरेन्द्र ने कुशनेर ब्रिज पुल के पास अपनी बाइक क्रमांक एमपी 20 एन एक्स 9842 से उन दोनों को टक्कर मार दी। इस हादसे में राजेश तथा सतीश को चोटें आने पर निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर पुलिस ने जाँच शुरू कर दी है।
इधर, मालगाड़ी के इंजन से टकराए युवक की मौत
मदन महल रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी के इंजन से टकराने के कारण एक युवक की मौत हो गई। यह हादसा रात के वक्त पटरी पार करने के दौरान हुआ। युवक ट्रेन देख नहीं पाया और इंजन से टकरा गया। बेहोशी की हालत में रहे युवक की सूचना यात्रियों ने अधिकारियों को दी। रेल सुरक्षा बल द्वारा देर रात उसे मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जहाँ उसकी मौत हो गई। बताए गए हुलिए के आधार पर युवक की पहचान घनघोर सिंह के रूप में की गई। जो मंडला का निवासी था। जबलपुर में रहकर वह काम करता था। मंडला से पीड़ित के परिजन सोमवार को जबलपुर पहुँचे। प्राथमिक औपचारिकताएँ कराने के बाद शव को रेल पुलिस द्वारा परिजनों को सौंपा दिया गया।
Created On :   17 Dec 2024 6:25 PM IST