- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- दिल पर नहीं पड़ेगा इलाज का बोझ, अब...
Jabalpur News: दिल पर नहीं पड़ेगा इलाज का बोझ, अब महँगा टेस्ट भी फ्री में
![दिल पर नहीं पड़ेगा इलाज का बोझ, अब महँगा टेस्ट भी फ्री में दिल पर नहीं पड़ेगा इलाज का बोझ, अब महँगा टेस्ट भी फ्री में](https://www.bhaskarhindi.com/h-upload/2025/02/11/1402528-whatsapp-image-2025-02-11-at-41857-pm.webp)
- जिला अस्पताल में नि:शुल्क होगी ईको कार्डियोग्राफी, अभी मेडिकल और प्राइवेट सेक्टर में कराना पड़ता था टेस्ट
- जिला अस्पताल में मेडिकल बोर्ड के माध्यम से फिट-अनफिट सर्टिफिकेट बनाए जाते हैं।
Jabalpur News: बीमार दिलों के लिए कुछ राहत भरी खबर है। दरअसल, हृदय से जुड़ी ईको कार्डियोग्राफी की जाँच अब जिला अस्पताल में हो सकेगी और इसके लिए जेब पर बिल्कुल भी भार नहीं पड़ेगा। इसके अलावा हार्ट से जुड़ा टीएमटी टेस्ट भी जिला अस्पताल में जल्द शुरू होने वाला है। दोनों की जाँचें करीब एक सप्ताह में शुरू हो जाएँगी।
जिला अस्पताल में इस तरह की सुविधा शुरू होने से हर रोज पहुँचने वाले ऐसे आधा दर्जन मरीजों को फायदा होगा। सामान्य तौर अब मरीज को इसके लिए मेडिकल अस्पताल पर निर्भर नहीं होना पड़ेगा और न ही निजी स्तर पर जाँच के लिए 2000 से 3000 रुपए खर्च करने पड़ेंगे। कोऑर्डिनेटर डॉ. केके वर्मा ने बताया कि मशीन की टेस्टिंग हो गई है। जल्द ही इसे शुरू किया जाएगा।
इन्हें भी राहत
कुछ मरीजों में, विशेष रूप से बुजुर्गों में सर्जरी के लिए फिटनेस की आवश्यकता होती है, जिसमें ईको कराया जाता है। ऐसे मरीजों की फिटनेस भी जल्द हो जाएगी। सर्जरी समय पर हो सकेगी।
जिला अस्पताल में मेडिकल बोर्ड के माध्यम से फिट-अनफिट सर्टिफिकेट बनाए जाते हैं। ईको नहीं होने से फिटनेस नहीं दे पाते हैं। हर हफ्ते इस तरह के 20 मामले सामने आते हैं, जिनमें ईकाे न होने के चलते फिट-अनफिट सर्टिफिकेट नहीं बन पाते हैं।
मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना के अंतर्गत जन्मजात हृदय रोग से पीड़ित बच्चों की ईको जिला अस्पताल में ही हो सकेगी। पहले सभी बच्चों को जाँच के लिए मेडिकल भेजा जाता था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।
हर रोज हार्ट के 20-25 मरीज
जिला अस्पताल में मेडिसिन स्पेशलिस्ट डॉ. आरके चौधरी ने बताया कि मेडिसिन ओपीडी में प्रतिदिन हार्ट की समस्या से पीड़ित 20 से 25 मरीज आते हैं। इनमें से औसतन 4 से 6 मरीजों में ईको कार्डियोग्राफी कराने की जरूरत पड़ती है। इस तरह की सुविधा से जल्द रिपोर्ट हासिल होगी और उसी आधार पर उपचार भी शुरू किया जा सकेगा।
इसलिए जरूरी
ईको कार्डियोग्राफी में हृदय का चित्र बनाने के लिए अल्ट्रासाउंड तरंगों का उपयोग किया जाता है, जिसे ईको कार्डियोग्राम (ईको) कहा जाता है। टेस्ट के दौरान डॉक्टर हृदय की दीवार के आकार और मोटाई, वाॅल्व की गतिविधि, हृदय की मांसपेशियों के क्षतिग्रस्त या कमजोर क्षेत्रों जैसी समस्याओं की जाँच और मूल्यांकन कर सकते हैं।
वहीं टीएमटी टेस्ट (ट्रेडमिल टेस्ट) एक इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम टेस्ट है जो ट्रेडमिल पर चलते समय किया जाता है। यह अत्यधिक तनाव की स्थिति में हृदय की प्रतिक्रिया को मापने के लिए है।
Created On :   11 Feb 2025 7:42 PM IST