- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- कॉपी जांचने में दिखाई ऐसी फूर्ति...
Jabalpur News: कॉपी जांचने में दिखाई ऐसी फूर्ति अर्धवार्षिक के नंबर जोड़ना भूले

- बड़ी लापरवाही: नोटिस निकलते ही मचा हड़कंप
- आनन-फानन में लापरवाह शिक्षकों को नाेटिस जारी किए जा रहे हैं।
- जानकारों का कहना है कि बारीकी से जांच हो जाए तो कर्ई बच्चों को राहत मिल सकती है।
Jabalpur News: कक्षा 5वीं और 8वीं की बोर्ड पैटर्न पर आयोजित परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए गए, लेकिन जिले के परिणामों को लेकर सवाल उठ रहे हैं। इसकी वजह ये है कि कुछ विद्यार्थियों के वार्षिक परीक्षा के अंकों में नियमानुसार अर्धवार्षिक परीक्षा एवं प्रोजेक्ट के नम्बर ही नहीं जोड़े गए हैं। करीब 600 विद्यार्थी इस लापरवाही का शिकार हुए हैं। मामला सामने आने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कम्प मचा हुआ है।
आनन-फानन में लापरवाह शिक्षकों को नाेटिस जारी किए जा रहे हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 146 विद्यार्थियों के वार्षिक परीक्षा के अंक, अर्धवार्षिक परीक्षा के अंक और 486 विद्यार्थियों के वार्षिक परीक्षा के अंकों में प्रोजेक्ट के अंक नही जोड़े गए हैं। इस वर्ष जिले में कक्षा 5वीं के 4925 बच्चों को और कक्षा 8वीं के 6522 बच्चों को परीक्षा में सफलता नहीं मिली है।
जानकारों का कहना है कि बारीकी से जांच हो जाए तो कर्ई बच्चों को राहत मिल सकती है। जिन स्कूलों में यह गड़बड़ी हुई है उनमें शहपुरा और जबलपुर शहर क्रमांक 2 के कई स्कूल शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि इस बार इन परीक्षाओं में कुल 59535 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया, जिसमें 5वीं के 28871 और 8वीं के 30664 विद्यार्थी शामिल रहे। जिले में 5वीं के 23946 एवं 8वीं के 24142 विद्यार्थी पास हुए हैं।
वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा शहपुरा एवं जबलपुर नगर-2 के बीआरसी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। करीब 600 विद्यार्थियों के वार्षिक परीक्षा के अंकों में प्रोजेक्ट एवं अर्ध वार्षिक परीक्षा के अंक नहीं जोड़े गए हैं। इस गलती का परीक्षा परिणाम पर कितना असर हुआ है, इसका आकलन किया जा रहा है।
- राजेश कुमार तिवारी, एपीसी, जिला शिक्षा केंद्र
Created On :   3 April 2025 7:16 PM IST