Jabalpur News: स्कूल शिक्षा विभाग ने अगले शिक्षण सत्र के लिए जारी की नई एडमिशन पॉलिसी

स्कूल शिक्षा विभाग ने अगले शिक्षण सत्र के लिए जारी की नई एडमिशन पॉलिसी
  • ड्राॅपआउट और ड्राॅप-बॉक्स की समस्या से निपटने के होंगे प्रयास
  • स्कूल शिक्षा विभाग ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए स्कूलों में प्रवेश की नीति घोषित की है
  • पॉलिसी का उद्देश्य स्कूलों से ड्राॅपआउट बच्चों की स्थिति का सही पता लगाना है।

Jabalpur News: सरकारी स्कूलों में पढ़ाई करने के बाद ड्रॉपआउट की स्थिति रोकने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने नई एडमिशन पॉलिसी तय कर दी है। अधिकारियों ने बताया कि अन्य स्कूल में प्रवेश लेने वाले बच्चों की सही जानकारी नहीं होने के कारण ड्राॅपआउट नहीं होते हुए भी छात्रों की संख्या ड्रॉप-बॉक्स में दिखाई देती रहती है।

इसलिए स्कूल शिक्षा विभाग ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए स्कूलों में प्रवेश की नीति घोषित की है, जिसके तहत कक्षा 6वीं, 9वीं और 11वीं में एडमिशन के लिए विद्यार्थियों को किसी भी सरकारी स्कूल के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। बल्कि जिस स्कूल से विद्यार्थी ने पिछली कक्षा पास की है, उस स्कूल के शिक्षक ही एडमिशन की प्रक्रिया पूरी करेंगे।

अब टीचर खुद कराएँगे एडमिशन-प्रवेश प्रक्रिया जटिल होने के कारण ड्रॉपआउट की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसे रोकने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग हर साल कुछ नया प्रयास करता है। इस बार विभाग ने तय किया है कि स्टूडेंट्स को स्कूल से बाहर न जाने दिया जाए, यानी 5वीं, 8वीं और 10वीं पास करते ही उसी स्कूल का प्रधानाचार्य या प्राचार्य स्टूडेंट को अगली कक्षा में एडमिशन देने की प्रक्रिया पूरी कर देगा। भले ही स्टूडेंट दूसरे सरकारी स्कूल में एडमिशन ले रहा हो।

एडमिशन के लिए जिम्मेदारी भी तय-स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी नीति में विभाग ने संकुल क्षेत्र के सभी प्राथमिक, मिडिल स्कूल के प्रधानाध्यापक और हाई स्कूल के प्राचार्य की जिम्मेदारी तय की है। उनसे कहा गया है कि किसी भी सूरत में स्टूडेंट ड्रॉपआउट नहीं होना चाहिए। उसे संकुल क्षेत्र के किसी भी सरकारी स्कूल में एडमिशन लेना हो तो आप अपने स्कूल में एडमिशन की प्रक्रिया पूरी कराएँगे।

सरकारी और निजी स्कूलों के प्रधान अध्यापकों और प्रिंसिपलों को शासन की मंशा और नई एडमिशन पॉलसी से अवगत करा दिया गया है। पॉलिसी का उद्देश्य स्कूलों से ड्राॅपआउट बच्चों की स्थिति का सही पता लगाना है।

- योगेश शर्मा, जिला परियोजना समन्वयक, जबलपुर

Created On :   13 Dec 2024 4:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story