- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- आवास की किश्त दिलाने मांगी घूस,...
Jabalpur News: आवास की किश्त दिलाने मांगी घूस, सरपंच को रंगे हाथों पकड़ा

- मझौली के ग्राम बनखेड़ी में लोकायुक्त की टीम ने की कार्रवाई
- आरोपी सरपंच के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे मुचलके पर रिहा किया गया।
- रकम लेते ही लोकायुक्त दल ने आरोपी सरपंच को गिरफ्तार कर लिया।
Jabalpur News: प्रधानमंत्री आवास योजना की दूसरी किश्त की राशि जारी करवाने के बदले 5 हजार की रिश्वत मांगने वाले मझौली के ग्राम बनखेड़ी के सरपंच को लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथों दबोच लिया। ट्रैप कार्रवाई उस वक्त की गई जब आरोपी रिश्वत की रकम लेने पीड़ित की पंक्चर की दुकान पर पहुंचा था।
आरोपी सरपंच के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे मुचलके पर रिहा किया गया। जानकारी के अनुसार मझौली के ग्राम बनखेड़ी निवासी नागराज सिंह राजपूत उम्र 36 वर्ष ने लोकायुक्त को शिकायत देकर बताया कि वह गांव में ही पंक्चर की दुकान चलाता है। उसने पीएम आवास योजना के तहत मकान बनाया है।
योजना के तहत उसे पहली किश्त का भुगतान हो चुका था, लेकिन दूसरी किश्त का भुगतान बाकी था। भुगतान न होने पर उसने सरपंच कमल प्रसाद पटेल से बात की, जिस पर सरपंच ने राशि जारी करवाने के बदले 5 हजार रुपए की मांग की।
शिकायत की जांच करते हुए लोकायुक्त ने काॅल ट्रैप किया और फिर गुरुवार को सरपंच को रिश्वत की रकम देने के लिए पीड़ित की बनखेड़ी तिराहा स्थित दुकान पर बुलाया। रकम लेते ही लोकायुक्त दल ने आरोपी सरपंच को गिरफ्तार कर लिया।
Created On :   28 March 2025 6:05 PM IST