Jabalpur News: बाइक अड़ाकर रोका, फिर चाकू मारकर लूटा

बाइक अड़ाकर रोका, फिर चाकू मारकर लूटा
  • संजीवनी नगर थाना क्षेत्र में 2 व लार्डगंज में भी हुई लूट की वारदात
  • गढ़ा थाना क्षेत्र में मोपेड सवार लुटेरों ने निजी बैंक कर्मी पर चाकू से हमला कर मोबाइल लूट लिया।
  • तीनों घटनाओं के आरोपियों का पता लगाने पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।

Jabalpur News: संजीवनी नगर थाना क्षेत्र में रविवार की देर रात बाइक सवार तीन लुटेरों ने युवक की बाइक के सामने बाइक अड़ाकर रोका और फिर चाकू से हमला कर लूट की वारदात कर भाग गये। इसी तरह लुटेरों ने एक वृद्ध महिला का पर्स लूट लिया, वहीं लूट की एक वारदात लार्डगंज थाने में भी दर्ज की गई। पिछले कुछ दिनों से लुटेरे शहर में बेखौफ होकर लूट की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।

महर्षि गौतम नगर निवासी प्रमोद कुशवाहा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह रविवार की रात बाइक से घर जा रहा था। जैसे ही वह सर्विस रोड पर पहुंचा अचानक पीछे से बाइक सवार तीन युवक आये और उसकी बाइक के सामने बाइक अड़ाकर उसे रोका और उसकी तलाशी लेने लगे। विरोध करने पर लुटेरों ने चाकू से 3 वार कर उसे घायल किया और मोबाइल लूटकर भाग गये।

इसी तरह संजीवनी नगर सिद्धबाबा मंदिर के पास रहने वाली 75 वर्षीय महिला रविवार की शाम घर से दत्त मंदिर जा रही थी। घर से कुछ दूरी पर बाइक सवार दो लुटेरे चेहरे पर गमछा बांधकर पहुंचे और झपट्टा मारकर वृद्धा का बैग लूट लिया। लुटेरों से बैग छीनने के चक्कर में वृद्धा गिरते-गिरते बची, बैग में कुछ नकदी रुपये व कागजात होने की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई है। तीनों घटनाओं के आरोपियों का पता लगाने पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।

निजी बैंक कर्मी से लूट

इसी तरह गढ़ा थाना क्षेत्र में मोपेड सवार लुटेरों ने निजी बैंक कर्मी पर चाकू से हमला कर मोबाइल लूट लिया। जानकारी के अनुसार राहुल मेहरा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह मूलत: चरगवां के ग्राम कोटवारी का रहने वाला है। वह एक निजी बैंक में कलेक्शन एजेंट का काम करता है और रानीताल के पास किराए का मकान लेकर रहता है। रविवार की रात वह घर लौट रहा था।

नायक अस्पताल के पास उसके मोबाइल पर दोस्त मंगल का काॅल आया तो वह बात करने लगा। इसी दौरान मोपेड सवार दो युवकों ने मोबाइल झपटा और भागने लगे। उसने पीछा कर मोपेड में पीछे बैठे युवक को पकड़ा तो उसने चाकू निकालकर बैंक कर्मी पर हमला किया और मोपेड में सवार होकर भाग गया।

Created On :   1 April 2025 12:27 PM

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story