Jabalpur News: अवैध निर्माण के कारण सड़क नहीं बन पाई, लोगों में आक्रोश

अवैध निर्माण के कारण सड़क नहीं बन पाई, लोगों में आक्रोश
  • कंचनपुर तालाब के पास का मामला, जनसुनवाई में हुई शिकायत
  • अधिकारियों ने कहा कि शीघ्र ही जांच कराकर उचित कार्रवाई की जाएगी।
  • कई बार कलेक्टर कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई गई लेकिन अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई नहीं की जा रही है।

Jabalpur News: न्यू कंचनपुर तालाब के पास पिछले दिनों सड़क का निर्माण कराया जा रहा था, कुछ हिस्से में सड़क बनी लेकिन सरकारी जमीन पर बने एक अवैध निर्माण के कारण पूरी सड़क नहीं बन पाई। इसे लेकर स्थानीय लाेगों में आक्रोश है और लोग मांग कर रहे हैं कि अवैध निर्माण तोड़ा जाए। कलेक्टर की जनसुनवाई में उपरोक्त शिकायत करते हुए बबीता यादव पति राकेश यादव निवासी न्यू कंचनपुर ने बताया कि सड़क के हिस्से पर अधारताल निवासी एक व्यक्ति ने अवैध कब्जा कर लिया है और मकान तथा बाउंड्री का निर्माण करा लिया है। इसके कारण सड़क नहीं बन पा रही है जिससे लोगों को भारी परेशानी हो रही है। अधिकारियों ने कहा कि शीघ्र ही जांच कराकर उचित कार्रवाई की जाएगी।

बिना पूर्व सूचना के स्कूल बंद कर रहे

हनुमानताल स्थित एक स्कूल को बंद करने की शिकायत करते हुए कुछ अभिभावकों ने शिकायत दर्ज कराई कि यहां नर्सरी से कक्षा आठवीं तक का स्कूल संचालित था लेकिन अब अभिभावकों को सूचित किया जा रहा है कि स्कूल बंद किया जा रहा है।

जमीन दूसरे के नाम हो गई | झिरिया ग्राम कुंडम निवासी घनश्याम ठाकुर ने शिकायत दर्ज कराई कि उनके पिता भारत सिंह ठाकुर के नाम की जमीन उनकी मृत्यु के बाद मेरे नाम पर आ गई थी। वर्ष 2021-22 में अचानक ही जमीन किसी और के नाम हो गई जबकि न तो जमीन को बेचा गया और न ही कोई अनुबंध किया गया।

नगर निगम की जनसुनवाई में पहुंचीं 17 शिकायतें

नगर निगम की जनसुनवाई में मंगलवार को शिकायत दी गई कि निर्मलचंद जैन वार्ड के अंतर्गत कंचनपुर में कुछ लोगों ने सड़क पर अवैध कब्जा कर लिया है। इसके कारण यातायात बाधित हो रहा है। नगर निगम से अवैध कब्जा हटाने की मांग की गई है। मंगलवार को जनसुनवाई में 17 शिकायतें पहुंचीं। जिसमें अतिक्रमण, पीएम आवास, साफ-सफाई और प्रकाश व्यवस्था से संबंधित शिकायतें शामिल थीं। इसके अलावा नगर निगम के संभागीय कार्यालयों में भी नागरिकों की शिकायतें सुनी गईं।

अतिक्रमण हटाने की मांग

सुहागी के खसरा नम्बर-1 की भूमि पूर्व में निजी थी जो बाद में शासकीय भूमि में परिवर्तित हो गई है। इस भूमि पर लगातार अवैध निर्माण हो रहे हैं। उपरोक्त शिकायत करते हुए उमेश शुक्ला ने बताया कि कई बार कलेक्टर कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई गई लेकिन अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई नहीं की जा रही है।

Created On :   26 March 2025 2:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story