Jabalpur News: रिटायर्ड सीएमएचओ को बंधक बनाकर हथियार बंद बदमाशों ने की लूटपाट

रिटायर्ड सीएमएचओ को बंधक बनाकर हथियार बंद बदमाशों ने की लूटपाट
  • विजय नगर कचनार सिटी में हुई वारदात दहशत का माहौल
  • रविवार तड़के 4 बजे के करीब 3 नकाबपोश बदमाश उनके घर में घुस गये।
  • पुलिस पूर्व में हुई इस तरह की वारदात और उनमें पकड़े गये आरोपियों के संबंध में भी पतासाजी कर रही है।

Jabalpur News: विजय नगर स्थित कचनार सिटी में रविवार की सुबह तीन हथियार बंद नकाबपोश बदमाशों ने रिटायर्ड सीएमएचओ के बंगले में घुसकर उन्हें बंधक बनाकर लूटपाट की। वारदात के बाद बदमाश वहाँ से भाग निकले।

करीब 2 घंटे तक वह अपने ही घर में बंधक रहे और किसी तरह पड़ोसियों से मदद माँगी, जानकारी लगने पर आसपास के लोग वहाँ पहुँचे और किसी तरह दरवाजा खोला गया। इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुँची और जाँच करते हुए देर रात मामला दर्ज किया गया। इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

जानकारी के अनुसार रायसेन से सीएमएचओ के पद से रिटायर्ड हुए डाॅ. महेंद्र कुमार खरे उम्र 79 वर्ष कचनार सिटी के ई-7 विला में अकेले रहते हैं। उनके बेटा-बेटी शहर के बाहर रहते हैं। शनिवार की रात भोजन करने के बाद वे सो गये थे।

रविवार तड़के 4 बजे के करीब 3 नकाबपोश बदमाश उनके घर में घुस गये। कमरे में आवाज सुनकर उनकी नींद खुली तो बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और पिस्टल व बका अड़ाकर धमकी दी कि अगर शोर मचाया तो जान से मार देंगे। उसके बाद बदमाशों ने कहा कि सोना और नकदी कहाँ रखी है।

उनकी बात सुनकर डाॅ. खरे द्वारा चाबी बताने पर बदमाशों ने अलमारी की चाबी लेकर लाॅकर खोला और पूरा सामान तहस-नहस कर दिया लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला। पुलिस के अनुसार बदमाश घर से 2 हजार नकदी, 2 हाथ घड़ी व मोबाइल लूट कर ले गये हैं।

बाहर से दरवाजा बंद कर भागे

पुलिस के अनुसार लूटपाट करने के बाद बदमाश घर से बाहर निकले और बाहर से दरवाजा बंद कर दिया। दहशत में वे करीब दो घंटे कमरे में ही बैठे रहे। सुबह जब आस-पड़ोस में रहने वालों की आवाज सुनी तो उन्हें मदद को बुलाया उसके बाद दरवाजा खोला गया और घटना की जानकारी लगने पर पड़ोसियों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई।

कैमरे में नहीं नजर आ रहे चेहरे

इस संबंध में टीआई वीरेंद्र सिंह पवार ने बताया कि आरोपियों की पतासाजी के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए लेकिन कैमरों में बदमाशों के चेहरे नजर नहीं आ रहे हैं। मामले में देर रात एफआईआर दर्ज कर हुलिया व बोलचाल के आधार पर आरोपियों की पतासाजी के प्रयास किए जा रहे हैं।

दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे

पुलिस के अनुसार जाँच में पता चला कि लूटपाट करने वाले बदमाशों ने डाॅ. खरे के मकान में घुसने के लिए पहले मच्छर वाली जाली का दरवाजा काटा फिर राॅडनुमा चीज से दरवाजे को तोड़कर अंदर प्रवेश किया। पुलिस पूर्व में हुई इस तरह की वारदात और उनमें पकड़े गये आरोपियों के संबंध में भी पतासाजी कर रही है।

Created On :   12 Nov 2024 7:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story