Jabalpur News: कलेक्टर कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई, विभिन्न समस्याओं को लेकर 147 आवेदन दिए

  • ग्वारीघाट में नाव चलाने वाली नीतू को परेशान करते हैं लोग
  • कलेक्ट्रेट में 147, ननि में 18 शिकायतें

Jabalpur News: ग्वारीघाट में नाव चलाकर अपना और परिवार का पालन-पोषण कर रही नीतू नामक लड़की मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुँच गई। यहाँ उसने कहा कि कुछ लोग उसे नाव चलाने पर प्रताड़ित कर रहे हैं। उसकी नाव में बैठने वालों के साथ बदतमीजी करते हैं जिससे उसकी नाव में लोग बैठने से कतराने लगे हैं। उसने गुहार लगाई कि उसे लायसेंस दिया जाए और सुरक्षा भी, ताकि वह अपने निर्वाह के लिए नाव चलाने को पेशा बना सके।

ग्वारीघाट निवासी नीतू बर्मन के पिता पुरुषोत्तम का एक्सीडेंट हो गया जिसके बाद से वह नाव चलाने में अस्मर्थ है, उसका भाई दिव्यांग है जिसके चलते वह भी काम नहीं कर पाता है। उसका कहना है कि लोग ताने मारते हैं कि तुम लड़कियों वाला कोई काम करो क्योंकि यदि तुम यहाँ नाव चलाओगी तो सब तुम्हारी नाव में ही बैठेेंगे, ऐसे में बाकी लोग बेरोजगार हो जाएँगे। नीतू ये सुनकर परेशान हो चुकी है। अब प्रशासनिक तंत्र से उसे मदद का भरोसा है।

20 साल पहले मकान खरीदा, अब पता चला खसरे में रकबा ही नहीं है

कलेक्टर कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई में लोगों ने अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर 147 आवेदन दिए। गढ़ा शास्त्री नगर निवासी एक परिवार इन दिनों अजीब मुसीबत से जूझ रहा है। इस परिवार ने करीब 20 साल पहले मकान खरीदा था और उसी में रह रहे हैं। वर्तमान में मकान जर्जर हो गया जिससे उसे नए सिरे से बनाने के लिए लोन लेने के प्रयास हुए तो कहा गया कि खसरा की पी-2 कॉपी लगेगी। वह लेने जब राजस्व विभाग से सम्पर्क किया गया तो पता चला कि मकान तो ठीक है लेकिन अब उस खसरे में रकबा ही शेष नहीं है इसलिए पी-2 नहीं मिलेगा। परिवार अब चैन की नींद नहीं सो पा रहा है।

उपरोक्त शिकायत मनोज जैन पिता स्व. मोहन लाल जैन ने करते हुए बताया कि न्यू शास्त्री नगर राजेश चौक में हमने मकान खरीदा था और अब कहा जा रहा है कि खसरा नम्बर-518 में रकबा शेष नहीं है। ऐसा कई और भी खसरों में कहा जा रहा है।

Created On :   25 Dec 2024 2:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story