- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- रेल मंत्रालय में अटका मुख्य स्टेशन...
Jabalpur News: रेल मंत्रालय में अटका मुख्य स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाने का प्रस्ताव
- स्टेशन को नया लुक देने तैयार किया पाँच सौ करोड़ का प्रोजेक्ट एक साल बाद भी नहीं मिल सकी मंजूरी
- दो नए प्लेटफाॅर्म का निर्माण प्लेटफार्म नंबर एक की ओर किया जाना है।
- जबलपुर स्टेशन को तीन साल पहले ही करीब डेढ़ सौ करोड़ रुपए की लागत से नया लुक दिया गया था।
Jabalpur News: रेलवे को विश्वस्तरीय बनाने की डिजाइन तैयार की गई। इस डिजाइन में मुख्य स्टेशन पर 6 की जगह 8 प्लेटफाॅर्म बनाने, नई बिल्डिंग का निर्माण करने, इसे सर्वसुविधायुक्त बनाने की कार्ययोजना बनी। यानी एक तरह से भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन की तर्ज पर इसको विकसित करने का सपना देखा गया जो अब अधूरा सा लगता है। एक साल पहले सर्वे कर पूरा प्रोजेक्ट रेलवे बोर्ड को भेजा गया जिसकी अभी तक फाइनल स्वीकृति नहीं मिल सकी है।
जबकि पूरा प्रोजेक्ट रेलवे बोर्ड के इशारे पर ही बनाया गया है। पहले इस स्टेशन को विकसित करने के लिए साढ़े तीन सौ करोड़ रुपए का प्रस्ताव बनाया गया था, मगर बोर्ड के इशारे पर दोबारा संशोधन कर जो प्रस्ताव भेजा गया उसमें लागत भी बढ़ी है। फरवरी 2024 को बोर्ड के समक्ष जो प्रस्ताव भेजा गया है वह करीब 497.95 करोड़ रुपए का है। जिसके फाइनल होने का इंतजार किया जा रहा है।
गौरतलब है कि जबलपुर स्टेशन को तीन साल पहले ही करीब डेढ़ सौ करोड़ रुपए की लागत से नया लुक दिया गया था। इस नए कार्य का उद््घाटन भी नहीं हो सका है। इसके बाद नए कार्य करने करीब साढ़े तीन सौ करोड़ रुपए की कार्ययोजना बनाकर प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा गया था। जिसमें सुधार के बाद अब नया प्रस्ताव अनुमानित पाँच सौ करोड़ रुपए का भेजा गया है।
75 मी. चौड़ा रूफ प्लाजा भी होगा आकर्षक
बताया जाता है कि प्लेटफाॅर्म विस्तार के साथ ही नई बिल्डिंग का निर्माण कराया जाएगा, जिसमें कॉनकोर्स एरिया के लिए करीब 75 मीटर चौड़ा रूफ प्लाजा होगा। जिसे दोनों तरफ की स्टेशन की बाउंड्री को जोड़ा जाएगा। इसके नीचे यात्री प्रतीक्षालय के साथ ही वेटिंग लाउंज व काॅमर्शियल एक्टिविटी संचालित होगी।
दो मल्टीलेवल पार्किंग बनाने का भी प्रावधान
जानकार बताते हैं अगर नए प्रस्ताव को रेलवे बोर्ड की हरी झंडी मिलती है तो स्टेशन पर दो मल्टीलेवल पार्किंग का भी निर्माण होगा। नए प्रस्ताव में इसका प्रावधान किया गया है। जिसके तहत एक मल्टीलेवल पार्किंग प्लेटफाॅर्म नंबर 1 व दूसरी प्लेटफार्म नंबर 6 की ओर बनाई जाएगी।
प्लेटफाॅर्म संख्या बढ़ाने की है कार्ययोजना-
बताया जाता है कि रेलवे बोर्ड को भेजे गए नए प्रस्ताव में 8 प्लेटफाॅर्म बनाने की योजना है। दो नए प्लेटफाॅर्म का निर्माण प्लेटफार्म नंबर एक की ओर किया जाना है। निर्माण के बाद इसका नाम फिलहाल प्लेटफाॅर्म वन और वन-बी होगा।
Created On :   8 Jan 2025 7:04 PM IST