Jabalpur News: समर सीजन में रीवा से 3, जबलपुर से 2 स्पेशल ट्रेनें चलाने का प्लान

समर सीजन में रीवा से 3, जबलपुर से 2 स्पेशल ट्रेनें चलाने का प्लान
  • उप्र, महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान और मालवा के यात्रियों को राहत देने की तैयारी, दो साल के आंकड़ों के हिसाब से बन रही योजना
  • ट्रेन चलाने का यह प्लान भी पिछले दो साल के आंकड़ों को लेकर तैयार किया गया है।
  • जबलपुर रेल मंडल द्वारा रेलवे बोर्ड से पांच स्पेशल ट्रेनों की मांग की गई है

Jabalpur News: गर्मी का सीजन शुरू होने के साथ ही बच्चों के स्कूल की छुट्टियां भी शुरू हो जाती हैं। ऐसे में छुट्टी मनाने लोग परिवार सहित पिकनिक स्पॉट पर जाना पसंद करते हैं, जिससे ट्रेनों में लोड बढ़ता है और वेटिंग का आंकड़ा भी बढ़ जाता है। कन्फर्म टिकट मिलना मुश्किल होता है। रेलवे ने इसके लिए प्लान बनाया है और उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान और मालवा को जोड़कर 5 ट्रेनें चलाने की योजना तैयार की है।

ट्रेन चलाने का यह प्लान भी पिछले दो साल के आंकड़ों को लेकर तैयार किया गया है। जबलपुर रेल मंडल द्वारा रेलवे बोर्ड से पांच स्पेशल ट्रेनों की मांग की गई है, जिनमें तीन ट्रेनों को रीवा से विभिन्न रूटों पर और दो को जबलपुर से निजामुद्दीन व कोटा तक चलाने की योजना है, मगर अभी तक रेलवे बोर्ड ने इसकी स्वीकृति प्रदान नहीं की है। रेलवे की मानें तो अभी तक गर्मी के दिनों में भीड़ को लेकर कोई अप्रिय स्थिति निर्मित नहीं हो सकी है, अगर ऐसी स्थिति बनती है तो जबलपुर से कुछ रूटों पर ट्रेनें चला दी जाती हैं।

इन ट्रेनों की भेजी है बोर्ड को डिमांड

कहां से शुरू होगी किस क्षेत्र प्रमुख स्टेशन राज्य को जोड़ेगी

रीवा से पुणे महाराष्ट्र सतना, मनवाड, भुसावल

रीवा से राजकोट गुजरात अहमदाबाद, बडौदरा, नडियाड

रीवा से इंदौर मालवा जबलपुर, भोपाल, विदिशा

जबलपुर से कोटा राजस्थान बीना, गुना, रुठियाई

जबलपुर से निजामुद्दीन दिल्ली सागर, ग्वालियर, झांसी

इन कारणों से बढ़ती है भीड़

गर्मी के दिनों में जबलपुर से दिल्ली और मुंबई होकर बिहार व पटना की ओर जाने वाली ट्रेनों में भीड़ बढ़ने का एक कारण यह है कि दिल्ली से केदारनाथ, बद्रीनाथ, हिमाचल, श्रीनगर सहित अन्य ठंडे क्षेत्रों में जाने के लिए काफी साधन उपलब्ध होते हैं। वहीं छुट्टी के दिनों में मुंबई से बिहार व पटना की ओर श्रमिक वर्ग अपने घर की ओर लौटता है।

रेलवे के अनुसार दिल्ली से जबलपुर जाने वाली तीन ट्रेनें क्रमश: गोंडवाना, श्रीधाम और महाकौशल एक्सप्रेस में जहां सामान्य दिनों में एक दिन का पैसेंजर लोड 25 सौ यात्रियों का है, वहीं यह लोड गर्मी के दिनों में 8 से 9 हजार तक पहुंच जाता है।

इस लोड के हिसाब से अभी तक रेलवे को किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति का सामना नहीं करना पड़ा है, क्योंकि हर बार गर्मी के दिनों में चार से पांच स्पेशल ट्रेनें चलती हैं।

Created On :   1 April 2025 6:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story