- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- परफाॅर्मेंस के आधार पर अब ट्रेनों...
Jabalpur News: परफाॅर्मेंस के आधार पर अब ट्रेनों में लगेगी टीटीई की ड्यूटी
- अधिकारी करेंगे स्क्रूटनी, रिकवरी के साथ उनके व्यवहार पर भी रहेगा विशेष फोकस
- परफाॅर्मेंस के आधार पर ट्रेनों में ड्यूटी लगाने विचार किया जा रहा है।
- यात्रियों से अच्छे व्यवहार के लिए भी रेलवे लगातार नए प्रयोग कर रहा है।
Jabalpur News: लंबे समय से ट्रेनों में अपनी पसंद से ड्यूटी लगवाने वाले टीटीई के लिए अब एक ही ट्रेन में पसंदीदा ड्यूटी लगवाना आसान नहीं होगा। अब टीटीई की परफाॅर्मेंस पर तय होगा कि वह ट्रेनों में ड्यूटी योग्य है कि नहीं। इसके लिए जल्द ही वरिष्ठ अधिकारियों की एक टीम स्क्रूटनी का कार्य करेगी।
इस कार्य में टीटीई द्वारा ट्रेनों में बिना टिकट व अनियमित टिकट यात्रियों पर कार्रवाई और यात्रियों से उनका व्यवहार खास मायने रखेगा। ये दोनों मामलों में जो टीटीई खरा नहीं उतरेगा उसे ट्रेन में ड्यूटी के बजाय अन्यत्र पदस्थ किया जाएगा। इसके लिए रेलवे अधिकारियों द्वारा प्रयास भी शुरू कर दिए गए हैं।
बताया जाता है कि इन दिनों मंडल के अधिकारियों का पूरा फाेकस यात्री सुविधा बढ़ाने को लेकर है। यात्रियों से अच्छे व्यवहार के लिए भी रेलवे लगातार नए प्रयोग कर रहा है। वहीं ट्रेनों में टीटीई की भूमिका को भी मजबूती प्रदान की जा रही है।
पहले स्पेशल स्क्वॉड से कम किए गए
बताया जाता है कि पूर्व में ट्रेनों में यात्रियों काे राहत देने की मंशा से स्क्वॉड में तैनात टीटीई को कम करके ट्रेनों में नियमित ड्यूटी में इनकी संख्या बढ़ाई गई थी। जहाँ एक टीटीई के भरोसे दो से तीन कोच रहते थे वहाँ इनकी संख्या बढ़ाई गई।
अब परफाॅर्मेंस तय करेगा ड्यूटी
जानकारों का कहना है, कि लंबे समय से टीटीई की ड्यूटी में बदलाव नहीं किया गया है। जो टीटीई वर्षों पहले से ट्रेनों में चल रहे हैं वे पूर्ववत ही काम कर रहे हैं। इससे नए लोगों को भी अवसर नहीं मिल पा रहा है। इस लिहाज से रेलवे अधिकारियों ने परफाॅर्मेंस के आधार पर ट्रेनों में टीटीई की ड्यूटी लगाने की योजना तैयार की है।
टिकट चैकिंग स्टाफ की अधिक स्क्रूटनी किया जाना है। यह आधिकारिक स्तर पर होगी। परफाॅर्मेंस के आधार पर ट्रेनों में ड्यूटी लगाने विचार किया जा रहा है।
-डाॅ. मधुर वर्मा, सीनियर डीसीएम
Created On :   6 Nov 2024 6:02 PM IST