Jabalpur News: भीषण गर्मियों के दौर में पानी की कमी को लेकर लोगों में चिंता

भीषण गर्मियों के दौर में पानी की कमी को लेकर लोगों में चिंता
  • बरगी बांध: बीते साल के मुकाबले 4% पानी कम
  • लेकिन नर्मदा घाटों में जल स्तर ऊपर की ओर, गेटों का हो रहा सुधार
  • जबलपुर में पानी की 85 प्रतिशत सप्लाई नर्मदा जल से होती है और नर्मदा को ज्यादातर जल बांध से ही मिलता है।

Jabalpur News: गर्मियों की शुरुआत के साथ सभी का ध्यान बरगी बांध के जल स्तर पर जाता है। इस बार मार्च के आखिरी सप्ताह में बांध में बीते साल के मुकाबले 4 प्रतिशत पानी कम है। वर्ष 2024 में इन दिनों बांध में 54.72 प्रतिशत पानी था, तो इस बार 50.26 प्रतिशत है। मानसून आने से पहले बांध के सभी 22 गेटों की मरम्मत भी की जा रही है जिसमें औसत से ज्यादा पानी बांध से खाली किया जा रहा है।

बांध में यह कोशिश की जाती है कि किसी भी तरह से जल स्तर 409 से 410 मीटर के बीच रखा जाए। गेटों में जो सुधार आरंभ किया गया उसमें जल स्तर को 407 मीटर की सीमा तक ले जाया जाएगा। इस तरह मरम्मत और सुधार के वक्त ज्यादा पानी बांध से नर्मदा में छोड़ा जा रहा है। अभी दोनों टरबाइन से पाॅवरजनरेशन के बाद 175 घन मीटर प्रति सेकेण्ड की रफ्तार से नर्मदा में पानी छोड़ा जा रहा है। ज्यादा पानी छोड़े जाने की दशा में नर्मदा के घाटों का जल स्तर अभी कुछ ऊपर की ओर है। भीषण गर्मी में बांध का जल स्तर ज्यादा न घट जाए इसको लेकर लोगों में चिंता भी है।

बांध पर सब कुछ निर्भर

बरगी बांध नर्मदा नदी पर बना पहला बांध है। इसमें पानी कम होने की दशा में नर्मदा में पानी कम छोड़ा जाता है और इससे नर्मदा के बहाव पर असर होता है। इसके साथ ही इसके घाटों का जल स्तर एकदम नीचे चला जाता है। जबलपुर में पानी की 85 प्रतिशत सप्लाई नर्मदा जल से होती है और नर्मदा को ज्यादातर जल बांध से ही मिलता है।

एक नजर इस पर

बांध का उच्चतम जल स्तर 422.76

वर्तमान जल स्तर है 416.45

बीते साल इसी दिन तक था 417.00

बांध का न्यूनतम जल स्तर 403.55

Created On :   28 March 2025 6:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story