Jabalpur News: जिला अस्पताल से पृथक बनेगी कोतवाली स्वास्थ्य केंद्र की रोगी कल्याण समिति

जिला अस्पताल से पृथक बनेगी कोतवाली स्वास्थ्य केंद्र की रोगी कल्याण समिति
  • रोगी कल्याण समिति की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय
  • बैठक में रोगी कल्याण समिति की आय-व्यय का लेखा प्रस्तुत किया गया।
  • चिकित्सालय को एक एम्बुलेंस उपलब्ध कराई जाएगी

Jabalpur News: जिला अस्पताल विक्टोरिया से पृथक करते हुए कोतवाली स्थित पॉली क्लीनिक में रोगी कल्याण समिति का गठन किया जाए। यह निर्देश गुरुवार को जिला अस्पताल में आयोजित हुई जिला अस्पताल और एल्गिन अस्पताल की रोगी कल्याण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए विधायक डॉ. अभिलाष पांडेय ने दिए। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभिषेक गहलोत, सीएमएचओ डॉ. संजय मिश्रा मौजूद थे।

बैठक में विधायक डॉ. पांडे ने कहा कि अभी तक कोतवाली में रोगी कल्याण समिति न होने से उसके अंतर्गत जमा होने वाली राशि जिला चिकित्सालय के रोगी कल्याण मद में आती है, इसलिए कोतवाली क्लीनिक की समिति अलग बनाई जाए। उन्होंने निजी चिकित्सालयों द्वारा इलाज के लिए अधिक राशि लिए जाने की शिकायत पर कार्यवाही करने निर्देशित किया।

बैठक में रोगी कल्याण समिति की आय-व्यय का लेखा प्रस्तुत किया गया। इस दौरान सिविल सर्जन डॉ. नवीन कोठरी, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. रश्मि कुररिया, अस्पताल प्रशासक अरुण शाह सहित पीडब्ल्यूडी, पीएचई व अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

इन मुद्दों पर दिए गए दिशा-निर्देश

सर्जिकल आईसीयू में 4 एसी, 150 वर्ष पुरानी भवन की पुताई, इको-कॉर्डियोग्राफी कक्ष में एसी, ट्रांसफाॅर्मर की सर्विसिंग होगी।

चिकित्सालय में 24 × 7 सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए पुलिस अधीक्षक और बाउंड्रीवाॅल से लगे अतिक्रमण हटाने के लिए आयुक्त नगर निगम को पत्र लिखा जाएगा।

चिकित्सालय को एक एम्बुलेंस उपलब्ध कराई जाएगी, साथ ही निर्मित की गई पानी की टंकी को प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए।

Created On :   14 Feb 2025 7:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story