jabalpur News।: jabalpur News। पार्टनर ने बिल्डर से की डेढ़ करोड़ की धोखाधड़ी

jabalpur News।  पार्टनर ने बिल्डर से की डेढ़ करोड़ की धोखाधड़ी
लार्डगंज थाने में आरोपी के खिलाफ दर्ज हुआ मामला

jabalpur News। लार्डगंज थाना मंे सत्यम होम्स प्राइवेट लिमिटेड के संचालक संदीप ठाकुर निवासी कटंगी रोड धनश्री रेजीडेंंसी ने अपने पार्टनर पंकज सराफ पर डेढ़ करोड़ की धोखाधड़ी करने व धमकी दिए जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। बिल्डर द्वारा की गई शिकायत की जाँच के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बिल्डर ने शिकायत देकर बताया कि उसने एक जमीन क्रय की थी। उक्त जमीन में उसने पंकज सराफ के पास काॅलोनाइजर लाइसेंस होने के चलते उसे 50 प्रतिशत का पार्टनर बनाया था। पार्टनरशिप के बाद सभी प्रकार की डील और लेन-देन गोलबाजार में विशाल सिंह सोलंकी के कार्यालय से होती थी। कार्य शुरू करते समय दाेनों के 52-52 लाख रुपये लगे थे। इसके बाद प्लाॅट के डेवलपमेंट का काम शुरू किया गया, इस दौरान पंकज ने संदीप से 1 करोड़ 17 लाख की राशि काम में लगवा दी एवं 7 प्लाॅट भी पंकज ने अपने नाम करवा लिए। उक्त प्लाॅट पंकज ने बेचे और उसका मुनाफा भी संदीप काे नहीं दिया। इस तरह संदीप को करीब 1 करोड़ 49 लाख 35 हजार 750 रुपये पंकज से लेना था। वह रकम देने के लिए समय माँगता रहा, फिर संदीप को धमकाने लगा।

Created On :   26 Oct 2024 5:22 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story